जयसिंहपुर : लंबागांव के प्रियांशु कटोच और सक्षम लगवाल ने पास की जेईई मेन परीक्षा

विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लंबागांव के दो लड़कों प्रियांशु कटोच और सक्षम लगवाल ने जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। ग्राम पंचायत लोअर लंबागांव के वार्ड नंबर एक टिक्करी घुमारनु के प्रियांशु कटोच पुत्र किरण कटोच (बिल्लू) ने परीक्षा में 97.27 फीसदी अंक लेकर जेईई की मुख्य परीक्षा प्रथम प्रयास में ही पास की है। प्रियांशु कटोच के पिता किरण कटोच भारतीय सेना में कार्यरत हैं, माता प्रियंका कटोच गृहिणी हैं। प्रियांशु कटोच ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल लंबागांव से पूरी की है।
लंबागांव के ही निवासी सक्षम लगवाल ने जेईई मेन्स की परीक्षा में 99.45 अंक हासिल किए हैं। सक्षम लगवाल के पिता संजय लगवाल प्रदेश के मशहूर इवेंट मैनेजर हैं। सक्षम की दसवीं तक की पढ़ाई माउंट कार्मल स्कूल ठाकुरद्वारा से हुई है। अब ऐम एकेडमी स्कूल जयसिंहपुर में जमा दो का छात्र है। दोनों ही छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।