जयसिंहपुर: स्वास्थ्य केंद्र रोपड़ी में चिकित्सक न होने से जनता परेशान

उपमंडल जयसिंहपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोपडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोपड़ी में चिकित्सक न होने से चार पांच पंचायतों की जनता परेशान है। यहां पर स्वास्थ्य केंद्र में पिछले लगभग दो ढाई महीने से चिकित्सक का पद खाली पड़ा है। चिकित्सक न होने से आम आदमी को परेशानी उठानी पड़ रही है, क्योंकि यहां पर शुगर, बीपी आदि रोगों से पीड़ित रोगियों को इधर- उधर के धक्के खाने ओर आर्थिक हानि भी उठानी पड़ रही है।
लोगों ने जयसिंहपुर के विधायक यादविन्द्र गोमा से अपील की है कि रोपड़ी स्वास्थ्य केंद्र में खाली पड़े चिकित्सक के पद को शीघ्र भरा जाए ताकि यहां की समस्त पंचायतों की जनता को कोई परेशानी न उठानी पड़े। सरदार वल्लभ भाई पटेल युवक मंडल कोसरी के प्रधान विनोद टंडन व समस्त पंचायतों की जनता ने मांग की है कि स्वास्थ्य केंद्र रोपडी में जल्द से जल्द चिकित्सक पद सृजित किया जाए।