जयसिंहपुर: बीपीएल घरों में जल्द लगाएं चिन्ह पट्टिका: बीडीओ सिकंदर
( words)

विकास खंड लंबागांव के अंतर्गत अधिकतर लोगों ने घर के बाहर लिखी बीपीएल पट्टिका मिटा दी है ताकि बीपीएल परिवार की पहचान न हो सके। लंबागांव ब्लॉक में बहुत सी ऐसी पंचायतें हैं, जिसमें आपात्र लोगों का बीपीएल में चयन हुआ है और गरीब परिवारों का बाहर कर दिया गया। बीपीएल की घरों के बाहर पीली पट्टिका न होने से इस श्रेणी में आने वाले लोगों की पहचान सही नहीं हो पाती है। इस बारे में विकास खंड अधिकारी लंबागांव सिकंदर ने कहा कि जिन लोगों के घर में बीपीएल की पट्टिका नहीं है वह अपने घरों में पीली पट्टिका जल्द लगाएं।