जयसिंहपुर : शिवनगर कॉलेज की रेंजर्स एवं रोवर्स इकाई ने मनाया झंडा दिवस
( words)

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद में स्थित राजकीय महाविद्यालय शिवनगर की रेंजर्स एवं रोवर्स इकाई द्वारा झंडा दिवस मनाया गया। इस गतिविधि से जुड़े सभी बच्चों ने तिरंगा झंडा लहरा कर समाज और देश सेवा के प्रति अपने संकल्प को दोहराया। इकाई के संयोजक प्रोफेसर योगेश पाण्डेय ने इस दिन की महत्ता पर प्रकाश डाला।
प्राचार्य प्रोफेसर उपेंद्र शर्मा ने बच्चों के उत्साह पर उनकी प्रशंसा की और अपने विद्वान अध्यापकों के मार्गदर्शन में समाज सेवा के कार्य में और तल्लीनता से जुटने का आग्रह किया। इस मौके पर प्रोफेसर संजीव शर्मा, प्रोफेसर राजेश कुमार, प्रोफेसर उज्जवल सिंह, प्रोफेसर विवेकानंद शर्मा भी उपस्थित थे।