जयसिंहपुर : एवीएम स्कूल पाहड़ा की राशि ने साइंस में प्रदेश भर में हासिल किया 5वां स्थान
( words)

एवीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाहड़ा की छात्रा राशि ने बारहवीं कक्षा में प्रदेश भर में पांचवा स्थान हासिल कर स्कूल व जिला कांगड़ा के साथ विधानसभा जयसिंहपुर और अपने गांव लाहट का नाम भी रोशन किया है। राशि ने बारहवीं कक्षा में साइंस विषय 500 में से 488 अंक हासिल किए हैं। पूरे प्रदेश के साइंस विषय में टॉप टेन में पांचवां स्थान हासिल किया। रिजल्ट आउट होते ही राशि के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य अंकुश सूद ने राशि को मिठाई खिलाकर उसे बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।