जयसिंहपुर: मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत शिवनगर कॉलेज में किया पौधरोपण
( words)

मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में प्राचार्य शमशेर जी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिवनगर के सभी स्वयंसेवियों के साथ- साथ इको क्लब के सभी सदस्य सहित सभी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अभियान में स्वयसेवियों ने महाविद्यालय परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में पौधरोपण किया एवं शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर प्राचार्य महोदय सहित पो संजीव शर्मा, प्रो राजेश , प्रो शिखा धरवाड, उज्ज्वल कटोच, पी सुमित सूद, प्रो विवेकानंद शर्मा (कार्यक्रम अधिकारी), प्रो. योगेश पांडेय भी उपस्थित रहे।