जयसिंहपुर: शिवनगर कॉलेज में शुरू हुआ एनएसएस का सात दिवसीय शिविर

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में सात दिवसीय शिविर का आज शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विवेकानंद शर्मा ने प्राचार्य, प्राध्यापक वर्ग, विषय विशेषज्ञ और स्वयंसेवियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का आरंभ किया। प्रथम दिवस के मुख्यातिथि प्राचार्य प्रो. उपेंद्र शर्मा ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए अपने अनुभव के आधार पर कार्यक्रम को सफल बनाने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए और सभी को शुभकामनाएं दीं।
उसके बाद विषय विशेषज्ञ के रूप में क्षेत्र के होनहार युवा और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना में एमटेक के छात्र ऋषभ रनौत ने स्वयंसेवियों को संबोधित किया। अंत में विवेकानंद शर्मा ने मुख्य अतिथि, विषय विशेषज्ञ और सभी प्राध्यापकों का धन्यवाद करते हुए स्वयंसेवियों का सात दिवसीय शिविर में स्वागत किया।