जयसिंहपुर: शिवनगर कॉलेज के छात्रों ने ली स्वच्छता की शपथ
( words)

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में प्राचार्य उपेेंद्र शर्मा के संरक्षण में तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेकानंद शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एनएसएस स्वयंसेवियों ने एवं महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर उन्होंने शपथ ली कि वे अपने घर में, महाविद्यालय में, आस पड़ोस में भी सफाई रखेंगे तथा औरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करेंगे। इस अवसर पर डॉ शमशेर सिंह, प्रो. संजीव कुमार शर्मा, प्रो. राजेश, प्रो. शिखा धरवाल, प्रो. नीतिका शर्मा, डॉ. उज्जवल कटोच, प्रो. विवेकानंद शर्मा उपस्थित रहे।