जयसिंहपुर : पुलिस विभाग में 38 साल सेवाएं देने के बाद लंबागांव थाना के एसएचओ प्रेमपाल सेवानिवृत
( words)

जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: पुलिस थाना लंबागांव के एसएचओ प्रेमपाल शर्मा की सेवानिवृत पर पुलिस थाना लंबागांव में विधाई समारोह आयोजित हुआ। प्रेमपाल शर्मा ने लंबागांव थाने में बतौर एसएचओ लगातार तीन साल सेवाएं दी। कागड़ा जिले के साथ लगते मंडी जिले से संबंध रखने वाले प्रेमपाल ने पुलिस विभाग में 38 साल अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर एसडीएम जयसिंहपुर संजीव ठाकुर, तहसीलदार अभिषेक भास्कर, डीएसपी अनिल शर्मा, थाना पंचरुखी के एसएचओ नंद लाल शर्मा,लंबागांव थाना के एएसआई कर्मचंद, प्रेम पाल की पत्नी विना शर्मा ,राकेश कुमार, श्रवण सिंह, राकेश शर्मा, जितेंद्र गोपाल के साथ थाने का स्टाफ ने सेवानिवृत समारोह में उपस्थित होकर प्रेमपाल शर्मा को बधाई दी।