जयसिंहपुर: कल से शुरू होगा सिद्ध बाबा घाशी राम बैसाखी छींज मेला

जयसिंहपुर/नरेंद्र डोगरा: जयसिंहपुर उपमंडल की सकोह पंचायत में सिद्ध बाबा घाशी राम बैसाखी छींज मेला 12 से 16 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जाएगा। मेला कमेटी के प्रधान अजय शर्मा ने बताया कि मेले की शुरुआत 12 अप्रैल 2025 को काली माता की झांकी, रात्रि जागरण और भंडारे के साथ होगी, जिसके बाद माड़ीनौण (स्नान) का आयोजन होगा। 13 अप्रैल को सूबेदार वीरेंद्र कुमार द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा, जिसका समापन सूबेदार स्वरूप धीमान करेंगे। 15 अप्रैल को 18 वर्ष से कम आयु के युवकों की कुश्ती प्रतियोगिता होगी, जिसका शुभारंभ कपिल सपहिया करेंगे। मेले का समापन 16 अप्रैल को कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा की उपस्थिति में होगा, जहाँ कुश्ती के विजेता को 31,000 रुपये और उपविजेता को 21,000 रुपये से सम्मानित किया जाएगा। यह मेला स्थानीय लोगों के लिए सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व रखता है, जिसमें खेलकूद और धार्मिक गतिविधियों का संगम देखने को मिलेगा।