जयसिंहपुर : भटवारा, कोटलु, लाहट, भेगतर व डिब बूथों से कलश में एकत्रित की माटी

मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जयसिंहपुर विधानसभा में नवयुक्त मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राणा की अध्यक्षता में सभी बूथों में जोन प्रभारी और भाजपा कार्यकर्ता द्वारा घर-घर जाकर मिट्टी एकत्रित की जा रही है।
इस कार्यक्रम के तहत आज भटवारा, कोटलु, लाहट, भगेतर, डिब बूथ में घर घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्रित की। इस मौके पर विस के पूर्व विधायक रविंद्र रवि, शिवनगर जोन प्रभारी अशोक कटोच व सभी बूथ अध्यक्ष व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंडल अध्यक्ष देवेंद्र राणा ने बताया कि मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत हमारे देश के अमर बलिदानियों को याद करते हुए देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा निकाली जा रही है। यह देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। इस मिट्टी से ही दिल्ली में अमृत वाटिका का निर्माण होगा।
इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों व वीरांगनाओं का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा अपनी भूमि से जुड़कर और अपने नायकों का सम्मान करके यह कार्यक्रम राष्ट्रवाद की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।