जयसिंहपुर : ब्यास नदी में बहे बुजुर्ग का शव सकोह के पास बरामद

पुलिस थाना लंबागांव के अंतर्गत आने वाली बागकुल्जा पंचायत के 65 वर्षीय मदन लाल का शव सोमवार शाम को ब्यास नदी में सकोह के पास मिला। मदन लाल रविवार को ब्यास नदी के पास अपनी भैंसों को चराने गए थे, जिसके बाद से वे लापता थे।
मदन लाल, निवासी गांव दावी (बागकुल्जा पंचायत), पुत्र स्वर्गीय सुखराम, रोजाना की तरह रविवार सुबह अपनी भैंसों को चराने ब्यास नदी के किनारे लेकर गए थे। दोपहर लगभग 11:30 बजे के बाद वे जब भैंसों को वापस लाने गए, तो फिर घर नहीं लौटे। देर शाम तक जब वे और भैंसें घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने उन्हें फोन किया। कॉल की घंटी बजती रही, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद परिजनों ने खुद उन्हें तलाशना शुरू किया।
रातभर की तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने लंबागांव पुलिस को सूचना दी। सोमवार सुबह पुलिस और परिजनों ने दोबारा तलाश शुरू की। उस स्थान पर, जहाँ मदन लाल आमतौर पर अपने पशुओं को छोड़ते थे, उनके कपड़े और मोबाइल फोन मिले। इससे उनके ब्यास नदी में बह जाने की आशंका गहराई।
पुलिस ने तुरंत एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम को बुलाया। दोपहर बाद पुलिस, एसडीआरएफ और परिजनों द्वारा संयुक्त रूप से तलाश अभियान चलाया गया। इसी दौरान शाम करीब 6 बजे मदन लाल का शव सकोह के पास ब्यास नदी के किनारे पानी में तैरता हुआ मिला।
लंबागांव पुलिस के एएसआई अशोक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।