जयसिंहपुर : आलमपुर में ब्यास में मिले शव की अभी नहीं हो पाई शिनाख्त : अनूप शर्मा

पुलिस थाना लंबागांव के अंतर्गत पुलिस चौकी आलमपुर प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि विकास खंड लंबागांव की पंचायत कंगेहन के पास मंगलवार को व्यास नदी के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का सब मिला है। मृतक की आयु 35 से 45 वर्ष के बीच हो सकती है। पुलिस ने शव को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा कांगडा में रखा हुआ है। जिसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस चौकी आलमपुर प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि यह शव कुल्लू व मंडी का होने अंदेशा लगाया जा रहा है जो कि ब्यास नदी में वह जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है व जिला की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। अगर किसी भी व्यक्ति को इस शव से संबंधित जानकारी लेने हो तो पुलिस चौकी आलमपुर के नंबर 93172550404 पर संम्पर्क कर सकते है या शव गृह राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में शिनाख्त कर सकते है।