जयसिंहपुर: 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा तीन दिवसीय भेड़ू छिंज मेला
( words)

रविवार को छिंज मेला कमेटी द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें इस बार के मेले के आयोजन से जुड़ी प्रमुख जानकारी साझा की गई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मेला के विजेताओं को बड़ी माली के रूप में 31 हज़ार और छोटी माली के रूप में 21 हज़ार की राशि दी जाएगी। कमेटी के प्रधान मोनी राम ने बताया कि यह ऐतिहासिक मेला 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में कमेटी के सदस्य वेद प्रकाश, राम प्रशाद, मोहन लाल, सुशील, सतीश चंद्र किशोर, स्वरूप चन्द, उत्तम चन्द, ठाकुर दास, सुरेश कुमार, संसार चन्द, सुभाष चंद, राकेश कुमार, हितेश नाग आदि ने भाग लिया।