जयसिंहपुर : पुण्यतिथि पर शहीद कमांडो लायंस नायक विवेक कुमार को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

-कोसरी स्कूल के बच्चों के लिए करवाई गई पेंटिंग प्रतियोगिता
-एक शहीद कमांडो लायंस नायक विवेक कुमार युवा स्पोर्ट्स क्लब का गठन करने को डाला प्रस्ताव
शहीद कमांडो लायंस नायक विवेक कुमार को उनकी तीसरी पुण्यतिथि पर उनकी माता आशा देवी, पिता रमेश चंद, पत्नी प्रियंका देवी व बेटे विवांश द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। ग्राम पंचायत अप्पर ठेहडू के प्रधान विनोद कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसरी के प्रधानाचार्य-प्राध्यापकों व आयुर्वेदिक अस्पताल कोसरी के डॉक्टर्स, सहकारी सभा के सचिव एवं युवक मंडल प्रधान विनोद टंडन आदि ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसरी के बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई गई और बच्चों को इनाम भी दिये गये। वहीं, एक शहीद कमांडो लायंस नायक विवेक कुमार युवा स्पोर्ट्स क्लब का गठन करने के लिए प्रस्ताव भी डाला गया।
इस मौके पर अप्पर ठेहडू के प्रधान विनोद कुमार द्वारा युवाओं को देश एवं समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया और नशे से दूर रहने की अपील की गई।
--------जयसिंहपुर से नरेंद्र डोगरा की रिपोर्ट