जयसिंहपुर: 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवियों ने रोपे 75 पौधे
( words)

कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 'मेरी माटी, मेरा देश' के उपलक्ष्य पर पौधरोपण किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने 75 पौधों का डल्लू गांव के नजदीक पौधरोपण किया। महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने पौधरोपण में विविध प्रकार के पौधों का पौधरोपण किया। इसमें महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने मेरी माटी मेरा देश के उपल्क्षय पर शपथ भी ली। 'मेरी माटी, मेरा देश' की शपथ कार्यक्रम में डॉ. सुरजीत राणा द्वारा स्वयंसेवियों को शपथ दिलाई गई।
इस पौधारोपण का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. ओंकार चंद और सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो. हरजिंदर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रो. ओंकार चंद ने कहा कि पौधे लगाना एवं उन्हें संरक्षण प्रदान करना अति आवश्यक है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा की पर्यावरण को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए।