जयसिंहपुर : भारी बारिश से लंबागांव के कई घरों में घुसा पानी
( words)

विधानसभा जयसिंहपुर क्षेत्र में भारी बारिश के होने से उपमंडल के क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है, जिसमें उपमंडल की सड़क पालमपुर से जयसिंहपुर वाया चड़ियार, तीनबड़ कोसरी, रोपड़ी वाया हरोट सुजानपुर जयसिंहपुर बंद रहे जगह जगह लहासे गिरने से यातायात बाधित रहा। उपमंडल में जिला कांगड़ा और हमीरपुर को जोड़ने वाला ब्यास नदी में पुल का डंगा टूटने के कारण पुल पर यातायात व आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रही।
वहीं चंबी पंचायत में मिलखी राम धीमान की गौशाला, कोसरी अपर ठेहडू में राम सिंह की गौशाला में ल्हासा गिरने से पांच बकरियां व एक भैंस घायल हो गई, जयसिंहपुर बीजापुर के नेत्री गांव के धर्म चंद के घर पर भारी मालवा घर में घुसा, भुआना के प्रकाश चंद के घर का एक हिस्सा गिर गया। जयसिंहपुर और आलमपुर की लाइफ लाइन कह जाने वाली सड़क सिविल अस्पताल जयसिंहपुर के साथ हनुमान मंदिर के साथ सड़क एक तरफ से टूट कर गिर गई, जिसके साथ ही जयसिंहपुर बाजार के लिए वाई पास सड़क का कार्य अभी निर्माणाधीन है। वहीं लंबागांव का पटवार घर और पूरा बाजार जल मग्न हो गया। ब्यास नदी का जल स्तर बड़ने से सोमा स्टोन क्रशर पूरी तरह ब्यास नदी में डूबता हुआ नजर आया। लोक निर्माण विभाग के अधिक्षण अभियंता विजय वर्मा ने बारिश से ही नुकसान का करीब 4 करोड़ से अधिक हुआ है और कहा कि विभाग अवरुद्ध हुए मार्गों के बहाली के दिन रात कार्य कर रहा है।
राज्यपाल ने समरहिल में आपदा प्रभावित शिव बावड़ी का दौरा किया
राहत कार्यों का जायजा लिया और सोलन के जादौन का दौरा भी किया
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज प्रात: शिमला के उपनगर समरहिल में शिव बावड़ी का दौरा कर बचाव कार्यों का जायज़ा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल और मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा भी उपस्थित थे।
आज प्रात: सूचना मिलते ही राज्यपाल बालूगंज चौक से पैदल घटनास्थल पर पहुंचे और वहां की स्थिति देखकर भावुक हो गये।
अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि शिव बावड़ी में बादल फटने से हुई आपदा हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि राज्य के कई हिस्सों से जान-माल के नुकसान की जानकारी मिल रही है, लेकिन इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। उन्होंने वहां मौजूद प्रशासन को बचाव कार्य तेज़ करने का निर्देश दिया ताकि मलबे में दबे लोगों को बचाया जा सके।
इसके बाद राज्यपाल सोलन जिला की ममलीग पंचायत के अंतर्गत जड़ोन गांव गये। यहां बीती रात भारी भूस्खलन से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। राज्यपाल ने दो किलोमीटर की दूरी पैदल तय करते हुए प्रभावित परिवार के सदस्यों से भेंट की। राज्यपाल ने वहां उपस्थित पूरे गांव वालों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में पूरा प्रदेश उनके साथ है।
राज्यपाल के सचिव भी उनके साथ उपस्थित थे।
राज्यपाल ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
राज्य में भारी बारिश के कारण जान-माल के नुकसान को देखते हुए उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजभवन में आयोजित होने वाले 'ऐट होमÓ कार्यक्रम को भी रद्द करने का फैसला किया है।