हमीरपुर : वेतन वृद्धि पर जल रक्षक महासंघ ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

जल रक्षक महासंघ हमीरपुर के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का वेतन वृद्धि करने पर आभार व्यक्त किया है और मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि जल रक्षकों का अनुबंध में आने का टाइम पीरियड 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष किया जाए।
जल रक्षक महासंघ प्रदेश मुख्य सलाहकार दीपिका, प्रधान राजेश कुमार उप प्रधान, राजेश कुमार सचिव, सौरव शर्मा सह सचिव, अनिल कुमार मीडिया प्रभारी, मंजीत मनोज संगठन प्रभारी, ज्ञानचंद कोषाध्यक्ष रमन शर्मा, नरेश कुमार सलाहकार, सुमित शर्मा ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि अप्रैल माह में उनकी प्रमुख मांग को समय रहते पूरा किया जाए, ताकि प्रदेश के सभी जल रक्षक अपना व अपने परिवार का पालन पोषण उचित प्रकार से कर सकें। मांग पूरी होने पर जल रक्षकों के द्वारा सरकार के पक्ष में महा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिमाचल के समस्त जल रक्षक भाग लेंगे।