जसवां:परागपुर: गुरनवाड की अरुंधती कौशल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला से करेगी डॉक्टरी की पढ़ाई

सरस्वती विद्या मंदिर गरली की छात्रा अरुंधति कौशल ने प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात नीट की परीक्षा में 531 हासिल किया। उनका स्टेट रैंक 68 है। अरुंधती कौशल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज से MBBS करेंगी। बता दें की अरुंधती कौशल के भाई शिवम कौशल MBBS अंतिम वर्ष में राजकीय मेडिकल कॉलेज राधाकृष्णन कॉलेज हमीरपुर में है। इनके पिता सुदर्शन कुमार सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल गरली में उप प्रधानाचार्य पद पर आसीन है और माता पुष्पा देवी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गरली शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से अपने दोनों बच्चों को इस आयाम तक पहुंचने में अपना भरपूर योगदान दिया है। इनका पैतृक गांव गुरनवाड, तहसील डाडा सीवा, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी हैं। इस बेटी ने सरस्वती विद्या मंदिर गरली के साथ-साथ अपने गांव जिला का भी नाम रोशन किया है। अरुंधती कौशल का कहना है कि मैं इस आयाम पर पहुंचने के लिए अपनी स्कूल के अध्यापक व अपने माता-पिता भाई को प्रेरणा स्रोत मानती हूँ। उनके मार्गदर्शन से ही आज मैं यह मुकाम हासिल कर पाई हूँ। जीवन में मैं कोशिश करूंगी कि इससे ज्यादा मेहनत कर एक अच्छी डॉक्टर बनकर समाज की सेवा कर सकूँ।