जसवां-परागपुर : अंडर-14 खेलों में छात्रा वर्ग में बठरा स्कूल बना कबड्डी चैंपियन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बठरा में अंडर- 14 छात्र-छात्राओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इस मौके पर विद्युत विभाग देहरा के अधिशासी अभियंता कुलदीप सिंह राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। चार दिवसीय प्रतियोगिता में 41 विद्यालयों के 650 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
छात्रा वर्ग में कबड्डी में बठरा स्कूल विजेता और लग बलियाना स्कूल उपविजेता रहा। वॉलीबॉल में डीएवी एम विजेता और एलवीएमएस नंगल चौक उपविजेता, बैडमिंटन में कडौ़आ विजेता और निरहुआ उपविजेता, चैस में कानपुर विजेता और बाथु टिप्परी उपविजेता रहा। इस समारोह में दिलबर जीत सिंह चंद्र सेवानिवृत्त शिक्षा उपनिदेशक, बलदेव सिंह बडालिया, एसएमसी प्रधान, पंचायत प्रधान सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार ने दी।