जसवां:परागपुर: दी बणी कृषि सेवा सहकारी सभा ने हासिल किया द्वितीय स्थान

जसवां:परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत दी बणी कृषि सेवा सहकारी सभा समिति ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में खंड स्तर परागपुर में उत्कृष्ट कार्य करने पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है । यह जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला कांगड़ा के ज्वाली में आयोजित किया गया था । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने दी बणी कृषि सेवा सहकारी सभा सीमित के सचिव रविन्द्र सिंह व प्रबंधक कमेटी को खंड स्तर परागपुर में उत्कृष्ट कार्य करने पर मोमेंटो सहित सम्मानित किया गया। दी बणी कृषि सहकारी सभा सीमित को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने पर सचिव रविंद्र सिंह ,विक्रेता राजेश कुमार ,प्रबंधक कमेटी प्रधान राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, शीशपाल, मनोहर लाल , पवन कुमार, ओमराज , प्रमोद सिंह ,प्रदीप सिंह व रणजीत सिंह ने बणी सहित अन्य कार्य क्षेत्र के लोगों ने शुभकामनाएं सहित बधाई दी।