जसवां-परागपुर : संसारपुर टैरस इंडस्ट्री एरिया में वन काटुओं ने काटे चंदन के 10 पेड़

डाडासीबा के तहत संसारपुर टैरस इंडस्ट्री एरिया में चंदन तस्कर गिरोह सक्रिय हो गया है। चंदन के 10 पेड़ों को काटकर ले जाने की शिकायत संसारपुर टैरस चौकी में की गई है। संसारपुर टैरस के साथ ही पंजाब का एरिया लगता है। डाडासीबा वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले दो दिन पहले चंदन तस्कर फॉरेस्ट एरिया के जंगल में उगे चंदन के 10 पेड़ काटकर ले गए। उन्होंने कहा पिछले दो दिन पहले चंदन के 10 पेड़ों के तने को काटकर शातिर ले गए थे। टहनियां व ऊपरी हिस्सा वहीं छोड़ गए हैं।
ससांरपुर टैरस में चंदन चोर अब पुलिश वन विभाग के लिए चनौती बन चुके हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह कहा कि दो महीने पहले भी चंदन तस्कर जंगल से चंदन के पेड़ काटकर ले गए थे। संसारपुर टैरस में लंबे अरसे से चंदन की लकड़ी की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है। इसके साथ ही पंजाब का एरिया लगता है लेकिन आज दिन तक पुलिस गिरोह को पकड़ने में नाकाम रही है। संसारपुर टेरेस के चौकी प्रभारी संजीव कुमार ने कहा है कि पुलिस ने शिकायत आई है उक्त मामले की जांच की जा रही है।
उधर, इस संबंध में डाडासीबा वन परीक्षेत्र अधिकारी नरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया हम अपने लेवल पर जांच कर रहे हैं। पुलिस से भी शिकायत की है एसएचओ देहरा को लिखा गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाए।