जसवां-परागपुर: प्रिंस ने जीता ख्वाजा पीर बाबा चटवाल का दंगल

ख्वाजा पीर बाबा मेला दंगल चटवाल प्रतियोगिता में अमृतसर के प्रिंस पहलवान ने ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया। दंगल में पहलवानो ने जोरदार प्रदर्शन के बलबूते लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। दंगल के फाइनल राउंड की भिड़ंत प्रिंस अमृतसर के पहलवान और अली होशियारपुर के बीच हुई। इसमें प्रिंस पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व प्रथम व द्वितीय सेमीफाइनल काफी जोरदार रहे।
दंगल का शुभारंभ पूर्व कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने किया। दंगल कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने मुख्य अतिथि का दंगल में पहुंचने पर स्वागत किया और उन्हें शाल व टोपी पहना कर सम्मानित किया। इस दंगल के विजेता पहलवान व उपविजेता को कमेटी की तरफ से 5100 रुपये इनाम दिया गया।