जसवां:परागपुर- देशद्रोह एक ऐसा अपराध,जो किसी भी राष्ट्र की जड़ों को करता है कमजोर; मनकोटिया

कांग्रेस नेता सुरिंदर मनकोटिया ने प्रेस में बयान जारी करते हुए कहा कि देहरा उपमण्डल के जसवां प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव सुकाहर निवासी अभिषेक भारद्वाज द्वारा देश की एकता और अखंडता को खतरे में डाल कर। देहरा के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक, डाडा सीबा के नव नियुक्त उप पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम ने अच्छा कार्य किया है। मनकोटिया ने कहा कि देशद्रोह एक ऐसा अपराध है जो किसी भी राष्ट्र की जड़ों को कमजोर करता है। देशद्रोही को कभी माफ नहीं करना चाहिए। देश की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करना हर नागरिक का परम कर्तव्य है। आजकल नई पीढ़ी के कुछ युवा साथी, नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। फिर इस नशे की आदत को पूरा करने के लिए, या अपने निजी स्वार्थ या लालच में आकर देश के खिलाफ काम करने से भी नहीं चूकते हैं।
देशद्रोह का दंड कठोर होना चाहिए, राष्ट्रद्रोह किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। देश की प्रतिष्ठा, एकता, अखंडता और गौरव की रक्षा करना हम सब सच्चे नागरिक का कर्तव्य है। मनकोटिया ने सरकार से अनुरोध किया है कि जासूसी करने का आरोप अगर सच साबित होता है तो उक्त युवक को कड़ा दंड मिलना चाहिए।a