जसवां-परागपुर : लोकसभा चुनाव नजदीक आते देख कांग्रेस को याद आने लगी गारंटियां : विनोद शर्मा

जसवां-परागपुर के भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने विगत विधानसभा चुनावों मे हिमाचल की आम भोली-भाली जनता को झूठी गारंटियां देकर सत्ता हासिल की थी, लेकिन अब प्रदेश की आम जनता कांग्रेस सरकार का असली चेहरा देख चुकी है और अगामी लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी के नाम पर मतदान करके तमाम झूठी गारंटियों का मूंह तोड़ जवाब देगी। विनोद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में कहा था कि पहले दिन से ही सारी गारंटियां लागू होंगी, पर धरातल पर अब तक नहीं उतर पाई हैं।
विनोद शर्मा ने कहा कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस को भी अपनी गारंटियों की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए फिर से महिलाओं को छलने का प्रयास कांग्रेस सरकार कर रही है। लोकसभा चुनाव हो जाने के बाद फिर से कांग्रेस अपनी गारंटियां भूल जाएंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में स्थापित अधीनस्थ चयन सेवाएं बोर्ड को भी बंद कर दिया गया है। आज लाखों युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं। जो नया विकल्प सरकार द्वारा तय किया गया था, वह अब तक नहीं खुल पाया है। 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी युवा रोजगार की तलाश में बैठे हुए हैं।