जसवां-परागपुर: बलघार मोड़ पर बाइक स्किड होने से युवक घायल
( words)

पुलिस चौकी सीबा के अंतर्गत शुक्रवार सुबह एक युवक बाइक पर गुराला से डाडासीबा की ओर आ रहा था कि बलघार मोड़ पर अचानक बाइक स्किड होने से वह बाइक सहित सड़क से नीचे गिर गया। ग्रामीणों ने जख्मी हालत में उसे डाडासीबा अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान अजय कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र जगदीश चंद निवासी गांव निचला गुराला पंचायत लंडियारा निवासी के रूप में हुई है। उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई है। इस संबंध में डाडासीबा चौकी प्रभारी किशोर चंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।