जसवां-प्रागपुर:10वीं परीक्षा में प्रदेशभर में टॉप 8 में आने वाले अंशुल को ग्राम पँचायत बणी ने किया सम्मानित

जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बणी के वार्ड नंबर 7 के निवासी अंशुल शेरिया ने हिमाचल प्रदेश की दसवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। अंशुल की इस अभूतपूर्व सफलता ने पूरे क्षेत्र को गर्व से भर दिया है। अंशुल ने अपनी दसवीं की परीक्षा राजकीय विद्यालय गरली से उत्तीर्ण की है और वर्तमान में भी वहीं अपनी आगे की पढ़ाई कर रहे हैं। जैसे ही अंशुल की इस शानदार उपलब्धि की जानकारी ग्राम पंचायत बणी की प्रधान बिंदु ठाकुर को मिली, वे तुरंत स्थानीय वार्ड पंच के साथ उनके घर पहुंचीं। उन्होंने युवा प्रतिभा अंशुल को हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया और उनकी इस बड़ी सफलता पर बधाई दी।
इस खुशी के अवसर पर अंशुल के माता-पिता के साथ स्थानीय वार्ड की पंच अमिता कुमारी और प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे। सभी ने अंशुल की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंशुल की यह सफलता न केवल उनके परिवार और गांव के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है और हर कोई अंशुल की प्रतिभा की प्रशंसा कर रहा है।