जसवां:प्रागपुर-मुहीं में आवारा मवेशियों का आतंक,दुधारू पशु पर किया हमला,मौ*त

जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुहीं के गाँव रजियाना के वार्ड नंबर 2 में इन दिनों आवारा मवेशियों का आतंक छाया हुआ है। इन बेसहारा जानवरों के कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है और हाल ही में एक दुखद घटना भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार, मोहिंदर नाथ सुपुत्र गोपाल कृष्ण की गौशाला में बंधी एक दुधारू गाय पर देर शाम आवारा मवेशियों ने हमला कर दिया, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से मोहिंदर नाथ को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। स्थानीय निवासी नरेश शर्मा उर्फ काकू पंडित ने बताया कि गाँव में आवारा मवेशियों का आतंक इतना बढ़ गया है कि शाम को लोग घर से सैर के लिए निकलने से भी कतराने लगे हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि इससे पहले कि कोई बड़ी अनहोनी हो, इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान दिया जाए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नेहरन पुखर में बेसहारा मवेशी के हमले से एक पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गया था, और एक मजदूर की दुखद मौत भी हुई थी। ये घटनाएँ आवारा मवेशियों की समस्या की गंभीरता को दर्शाती हैं और तत्काल प्रशासनिक हस्तक्षेप की आवश्यकता पर ज़ोर देती हैं।