जसवां:परागपुर: रक्कड़ में सीएचसी से संबंधित मांगों हेतु 15 अगस्त को बैठक का आयोजन

स्थानीय बाजार के बीच स्थित नरसिंह मंदिर के प्रांगण में आगामी 15 अगस्त(रविवार)को सुबह 11 बजे खस्ताहाल स्वास्थ्य सुविधाओं से जूझ रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ में उच्चस्तरीय सुविधाओं की मांग व 24 घँटे चिकित्सकों की उपलब्धता इत्यादि प्रमुख मांगों के दृष्टिगत रक्कड़ व आसपास की विभिन्न पंचायतों के लोगों की उपस्थिति में समाजसेवी एवं स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व प्रांत संयोजक देशबंधु की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा| गौरतलब है कि जनहित से जुड़ी इन मांगों के कारण ही देशबंधु जुलाई माह में सीएचसी रक्कड़ के प्रांगण में आमरण अनशन पर बैठे थे तथा उन्होंने अनशन के चौथे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कैबिनेट बैठक में इन मांगों को अमलीजामा पहनाने के आश्वासन के उपरांत अनशन तोड़ा था| यह जानकारी देते हुए देशबंधु ने कहा कि गत माह से लेकर आजतक करीब तीन कैबिनेट बैठक आयोजित होने के बाबजूद भी प्रदेश सरकार ने इस विषय पर कोई गंभीरता नहीं दिखाई तथा इस स्थिति में आगामी 15 अगस्त को ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के बाद आगामी रणनीति पर मौजूद लोगों से चर्चा कर अगला कदम उठाया जाएगा |