जसवां:परागपुर : बजट से मोदी सरकार का गरीब व आम आदमी विरोधी चेहरा आया सामने- मनकोटिया

जसवां:परागपुर के कांग्रेसी नेता सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा है कि मोदी सरकार के बजट ने जनता की उम्मीदों को धारा शाही किया है और इस बजट के जरिए मोदी सरकार का गरीब व आम आदमी विरोधी चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कहा इस बजट में वेतनभोगी वर्ग और गरीबों के लिए कुछ नहीं है। आज यहां जारी एक बयान में सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि बजट में बेरोजगारी और महंगाई से त्रस्त आम आदमी को कुछ भी राहत नहीं दी गयी और जनता के सपने तार-तार हो गए हैं। गरीब और किसानों को बजट में कुछ नहीं दिया गया है जबकि बड़े-बड़े पूंजीपतियों पर मोदी सरकार अपनी आदत के अनुसार मेहरबान रही है। कर्मचारियों के हाथों में भी सरकार ने झुनझुना थमाया है। आयकर स्लैब में कोई परिवर्तन ना करके वेतन भोगी वर्ग की कमर तोड़ने का पूरा इंतजाम मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि इस बजट मे घिसे पिटे जुमलों और शब्दों के मायाजाल की वानगी ही दिखती है। बजट में किसानों की आय दोगुनी करने का कोई जिक्र नहीं है और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी योजनाओं पर कुछ नहीं किया गया। मनकोटिया ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के दावे करने वाले भाजपाईयों से प्रदेश की जनता यह पूछ रही है कि हिमाचल में रेल विस्तार के बड़े-बड़े दावों का क्या हुआ। एयरपोर्ट के लिए बजट क्यों नहीं मिला। हिमाचल के लिए औद्योगिक पैकेज घोषित क्यों नहीं हुआ। प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले केंद्रीय मंत्री प्रदेश के हितों की पैरवी करने में नाकामयाब क्यों रहे। मनकोटिया ने सवाल किया कि जिस बजट में आम आदमी के हित सूली चढ़ा दिए गए हो, वह बजट भाजपा नेताओं को जन हितैषी बजट कैसे नजर आ रहा है, यह जनता की समझ से भी परे है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता आत्ममुग्धता की स्थिति में जी रहे हैं और समय आने पर जनता अपने वोट की चोट से भाजपा का घमंड चूर चूर कर देगी।