जसवां -परागपुर :पेट्रोल डीजल गैस सिलेन्डर खाद्य पदार्थों के बढते दामो के खिलाफ अगामी 13 अगस्त आक्रोश प्रदर्शन

जसवां परागपुर ब्लाक काग्रेस ब्लॉक की अध्यक्षा अनुराधा ठाकुर व कार्यकारी अध्यक्षा अजना शर्मा ने संयुक्त ब्यान में बताया कि हिमाचल प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी(महिला) के आह्वान पर अगामी 13 अगस्त को जसवां परागपुर महिला कॉंग्रेस द्वारा बढ़ते गैस, खाद्य तेल, पैट्रोल, डीज़ल, दाल, सब्जियों के दामों, बढ़ती मंहगाई, किसानों, बागवानों व आम जनता की अनदेखी, बेरोजगारी के ख़िलाफ़ महिला आक्रोश प्रदर्शन किया जाएगा व रैली निकाली जाएगी। महिला अध्यक्ष अनुराधा ठाकुर व अंजना शर्मा ने बताया कि न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कार्यकाल मे महगाईं भ्रष्टाचारी चरम सीमा तक जा पहुचीं है। दैनिक जीवन का हर सामान दिन प्रति दिन महँगा होता जा रहा है, परन्तु वर्तमान डबल ईंजन सरकारों से मंहगाई कंट्रोल नहीं हो रही है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है, युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, कोरोना में यह बिल्कुल फेल हुए हैं, इन सबसे ध्यान बंटाने के लिए यह पार्टी नया शिगूफा छोड़ते हैं। बड़े-बड़े इंडस्ट्रीयलिस्ट देश चला रहे हैं, यह इनके आगे पंगु बने हुए हैं। जयराम ठाकुर और बिक्रम ठाकुर से सवाल किया कि ऐसी कौन सी मजबूरी है और ऐसा क्या काम किया कि खुद सरकार होते हुए, इंडस्ट्रीयलिस्ट को बोल नहींं पा रहे हैं।