जसवा-परागपुर: कटोह टिक्कर की 9 वर्षीय आकृति धीमान ने देशभक्ति के गानो पर खूब मचाया धमाल
( words)
आजादी का जश्न हर हिन्दुस्तानी के सिर चढकर बोलता है। कोरोना जैसी घातक बीमारी ने भले ही स्कूली बच्चों को इस जश्न के लिए मंच नही दिया है लेकिन कटोह टिक्कर की 9 बर्षिय आकृति धीमान ने साबित कर दिया कि स्कूल मे छुट्टियां है तो क्या उसने अपने घर की छत पर ही अकेले ने देशभक्ति के गानो पर ऐसी धमाल मचाई कि वहां से गुजरने वाला हर कोई आकृति धीमान के डांसरुपी जज्बे को सलाम करता नजर आया। एसबीएस हाई स्कूल शान्तला मे पांचवी कक्षा की छात्रा आकृति धीमान की मां अनिता धीमान ने बताया कि आजादी के जश्न के लिए इसने करीब दो से तीन घन्टे लगातार स्कूल की तर्ज पर यहां विभिन्न देशभक्ति गानो पर डांस करके 15 अगस्त का दिन सैलिब्रेट किया ।
