ज्वालामुखी: युवकों से बरामद किया 2.06 चिट्टा
( words)

पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत देर रात पुलिस ने गंजु दा बाग में नाके के दौरान दो युवकों से हीरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। दोनो युवक मोटरसाइकिल अपाचे पर सवार होकर ज्वालामुखी से कथोग की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है दोनों युवक ज्वालामुखी विधानसभा से ही सम्बन्ध रखते है । पुलिस ने नाके पर दौराने तलाशी में 2.06 ग्राम चिट्टा मौके पर बरामद किया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्रपाल ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर दोनो युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मामले की जांच जारी है।