ज्वालामुखी: विजय सिंह बने पीहढ़ी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष
( words)

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पीहडी में स्कूल प्रबंधन समिति का त्रिवार्षिक चुनाव प्रधानाचार्य विनोद वस्सी की अध्यक्षता में किया गया। इसमें विजय सिंह को सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त किया गया, प्रधान पीहढ़ी पंचायत विक्रम सिंह, पूर्व प्रधान कमलेश कुमारी, बच्चों के अभिभावक मुख्य रूप से उपसथित रहे, विजय सिंह को नए कार्यभार संभालने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए स्कूल प्राचार्य व स्टाफ ने उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में समिति छात्र अध्यापक व स्कूल के हित में नित नए फैसले लेकर स्कूल को आगे बढ़ने में प्रेरित करेंगे