ज्वालामुखी: मझीन सुरला में पुलिस ने दुकानदार से बरामद की अवैध शराब
( words)

उपमण्डल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते मझीन में पुलिस ने सुरला, (झझर) डाकघर सियालकड़, त० खुण्डिया में दुकानदार से अवैध शराब बरामद की है। बताया जा रहा है उपरोक्त व्यक्ति सुरला में ही मीट अंडा व नमकीन की दुकान करता है, उक्त आरोपी की दुकान के साथ उसकी पशुशाला से मौके पर पुलिस ने 10 बोतल इंपीरियल ब्लू अंग्रेजी शराब, 04 बोतल देसी शराब मार्का उना न०1 व 06 बोतल देसी शराब मार्का ऑरेंज संतरा कुल 20 बोतल शराब पशुशाला से बरामद की गई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर कार्यवाही करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।