ज्वालामुखी: 5 वर्षीय बच्ची की सर्पदंश से मौत

उपमंडल ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते पुलिस थाना खुण्डिया व पुलिस चौकी मझीन के अंतर्गत देर रात प्रभारी पुलिस चौकी टांडा ने पुलिस चौकी मझीन को सूचना दी कि शिवन्या(5) पुत्री बलदेव सिंह निवासी त्रयाबलू, डाकघर मझीन, त० खुण्डिया को आरपीजीएमसी टाण्डा में सांप के काटने के बाद मृत पाया गया। इस संबंध में पुलिस चौकी मझीन में मृत शिवन्या के परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। सभी बयानों के अनुसार शिवन्या की मौत सांप के काटने से हुई है, जिसमें कोई शक शुदा जाहिर नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम के लिए शव को शव गृह टांडा में रखा गया है। जिसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लाई गई है। पुलिस मामले की गहनता से तफ़्तीष कर रही है।