जवाली : राजनीति की भेंट, जवाली बस अड्डे का शौचालय

फर्स्ट वर्डिक्ट। राजेश कतनौरिय
पुराना बस अड्डा जवाली के समीप करीबन आठ साल पहले आठ लाख की लागत से निर्मित सार्वजनिक शौचालय को खुलवाने के लिए अब नगर पंचायत जवाली के पूर्व पार्षद व पूर्व प्रधान रवि कुमार ने प्रशासन व पर्यटन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। रवि कुमार ने मुख्यमंत्री संकल्प सेवा 1100 पर शिकायत की है। कि जवाली पंचायत में पर्यटन विभाग द्वारा उक्त सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था। एल्युमिनियम के दरवाजे, मेन गेट पर ग्रिल लगी हुई है। इस सार्वजनिक शौचालय को मात्र पानी का कनेक्शन ही दिया जाना शेष है, लेकिन राजनीति के कारण आजतक पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया। भाजपा राज में भी इस सार्वजनिक शौचालय को खुलवाने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। पानी के कनेक्शन के अभाव में यह सार्वजनिक शौचालय सफेद हाथी बना हुआ है। इसके दरवाजे टूटने शुरू हो गए हैं। ग्रिल पर ताला लटका हुआ है। शिकायतकर्ता पूर्व पार्षद रवि कुमार ने कहा कि जवाली बाजार में करीबन 300 दुकानें हैं जहां पर लोगों का अकसर आना-जाना लगा रहता है ,लेकिन सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण हर किसी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोग खुले में शौच करने के लिए बाध्य हैं जिससे गन्दगी फैल रही है। इस सार्वजनिक शौचालय को खुलवाने के लिए प्रशासन को अवगत करवाया गया है, लेकिन कान पर जूं तक नहीं रेंगी। रवि कुमार ने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक शौचालय जवाली को पानी का कनेक्शन देकर चालू नहीं करवाया तो दुकानदारों को साथ लेकर मिनी सचिवालय जवाली के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह के कहा है की इस बारे में जल शक्ति विभाग को लिखा जाएगा तथा पानी का कनेक्शन मिलते ही इसको अतिशीघ्र ही चालू करवाया जाएगा। जवाली से I