जयसिंहपुर : पौंग डैम में मिला कमांद से लापता नागेश्वर प्रसाद का शव

जयसिंहपुर उपमंडल के अंतर्गत पड़ते कर्णघट पंचायत के कमांद वार्ड 4 से लापता नागेश्वर प्रसाद का शव आज पौंग झील में मिला। परिवार ने उसकी शिनाख्त उसकी टी-शर्ट से की। शव पूरी तरह से गल चुका है। पुलि कार्रवाई के उपरांत आज शव परिवार को सौंप दिया गया। नागेश्वर प्रसाद राजकीय बहुतकनीकी संस्थान तलबाड़ में लैब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत था। नागेश्वर प्रसाद 30 जून को सुबह अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था, जब नागेश्वर प्रसाद देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने छानबीन की। पोटेक्निकल तलबाड़ कॉलेज से यह सूचना मिली कि आज नागेश्वर प्रसाद ड्यूटी पर नहीं पहुंचा है फिर गांव कमांद के लोगों ने नागेश्वर प्रसाद को इक_े होकर हर जगह तलाशना शुरू कर दिया। तलाश करते हुए नागेश्वर प्रसाद का स्कूटर कांगड़ा बैंक जयसिंहपुर के पास मिला और उसकी चप्पले लोक निर्माण विभाग जयसिंहपुर के पीछे ब्यास नदी के ऊपर मिलीं, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा था कि नागेश्वर प्रसाद ने ब्यास नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली होगी।
रविवार को 17 दिनों के बाद शव हरिपुर गुलेर में पौंंग डैम में मिला। जानकारी देते हुए लंबागांव थाना के प्रभारी प्रेमपाल शर्माने बताया कि मृतक नागेश्वर प्रसाद का शव पोस्टमार्टम करवा करके परिजनों को सौंप दिया गया है।