29 व 30 जनवरी को होगा रोजगार मेले का आयोजन दुबई के लिए 100 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड के लिए होगा साक्षात्कार होटल प्रबंधन में शेफ, कैटरिंग, हाउस कीपर, सर्विस-स्टाफ के लिए इंटरव्यू पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि अब विदेशों में भी नगरोटा के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बाबत दुबई की कुछ कंपनियों के साथ हिमाचल सरकार ने करार किया है। उन्होंने कहा कि नगरोटा के आईपीएच के विश्राम गृह में 29 तथा 30 जनवरी को नगरोटा विस क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, इसमें दुबई की विभिन्न कंपनियों के लिए 100 से ज्यादा सिक्योरिटी गार्ड के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही होटल प्रबंधन में शैफ, कैटरिंग, हाउस कीपर, सर्विस स्टाफ के पदों के लिए भी भर्ती की जाएगी। आरएस बाली ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि चुनावों से पहले रोजगार संघर्ष यात्रा भी नगरोटा बगबां से ही आरंभ की गई थी। उन्होंने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में वर्ष में दो बार रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को घर द्वार पर रोजगार के अवसर मिल सकें। पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र में विकास पुरूष स्व जीएस बाली के जन्म दिन पर जुलाई माह में पहला दो दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया था जिसमें आयोजित रोजगार मेले के पहले दिन 670 युवाओं को नामी गिरामी कंपनियों में रोजगार के लिए चयनित किया गया। दूसरे दिन रोजगार मेले में 450 युवाओं का चयन किया था। रोजगार मेले के समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली तथा सरकार के अथक प्रयासों से दुबई की कंपनियों के साथ रोजगार के लिए करार किया गया है उसी के आधार पर 29 तथा 30 जनवरी को नगरोटा में दुबई की विभिन्न कंपनियों के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे इसमें 24 से 35 आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं, दस जमा दो उत्तीर्ण होना जरूरी है। न्यूनतम उंचाई पांच फुट सात इंच तथा वजन साठ किलो होना चाहिए। इस के लिए सैलरी 50 हजार से लेकर 70 हजार प्रतिमाह होगी तथा सिलेक्टिड अभ्यर्थियों को 15 दिन बिलासपुर तथा 15 दिन बाराणसी में प्रशिक्षण दिया जाएगा इसके साथ ही स्किल डिवल्पमेंट के तहत वीजा तथा हवाई टिकट भी सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। इसके साथ ही होटल प्रबंधन में भी विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिए जाएंगे।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी आकाश राणा ने बताया कि इवान सिक्योरिटी फंक्शंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा महिला व पुरुष श्रेणी के 330 पद सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर के भरे जाने हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ 28 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय लम्बागांव, 29 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां तथा 30 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय कस्बा कोटला में सुबह 11 बजे साक्षात्कार के लिए आ सकते हैं। इसके लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य देय नहीं दिया जाएगा। ऑनलाइन होगा आवेदन रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को साक्षात्कार में भाग लेने से पूर्व ईईएमआईएस डॉट एचपी डॉट एनआईसी डॉट आईएन पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उक्त वेबसाइट पर अपनी ई-मेल से लॉगइन करने के बाद अपने डैशबोर्ड में दिख रही इवान सिक्योरिटी फंक्शंस प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के बाद ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है। यह रहेगी योग्यता क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या उससे अधिक और आयु सीमा 20 से 36 वर्ष रखी गई है। उक्त पदो ंके लिए पुरुषों के लिए लंबाई 173 सेंटीमीटर और वजन 60 किलोग्राम से अधिक व महिला आवेदकों के लिए लंबाई 163 सेंटीमीटर और न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम रखा गया है। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 12000 से 22000 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्यस्थल हिमाचल, पंजाब व हरियाणा रहेगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9418217918 तथा 8221862918 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर के भर्ती निदेशक कर्नल मनिष शर्मा (सेना मेडल) ने प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन ऑनलाइन लिखित परीक्षा व शारीरिक परीक्षा का फाईनल परिणाम घोषित कर दिया गया हैं। चयनित उम्मीदवार अपना परिणाम भारतीय सेना के अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर देख सकते हैं। कांगड़ा और चंबा जिला के सभी चयनित उम्मीदवारो से अनुरोध हैं कि दिनांक 21 सितम्बर 2023 को सुबह 08:00 बजे सेना भर्ती कार्यालय, पालमपुर मे दस्तावेज (Documents) सम्बंधित अगामी कार्यवाही हेतू अनिवार्य रुप से उपस्थित हो।
उप निदेशक शिक्षा प्रारम्भिक सोलन द्वारा 22 सितम्बर, 2023 को भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक नाॅन मेडिकल तथा मेडिकल विषय में उन उम्मीदवारों के लिए अनुबंध आधार पर पद भरे जाने के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी जिन्होंने सम्बन्धित विषय में अध्यापक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सोलन संजीव ठाकुर ने दी। संजीव ठाकुर ने कहा कि यह काउंसलिंग 22 सितम्बर, 2023 को उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के चम्बाघाट स्थित कार्यालय में प्रातः 10.30 बजे से आरम्भ होगी। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए टीजीटी नाॅन मेडिकल के कुल 19 पदों के लिए तथा टीजीटी मेडिकल के कुल 20 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीजीटी नाॅन मेडिकल के 19 पदों में 08 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से अनारक्षित वर्ग के लिए, 04 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित उम्मीदवारों के लिए, 06 पद इसी श्रेणी के अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए तथा 01 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से अनुसूचित जनजाति वर्ग से सम्बन्धित उम्मीदवारों के लिए है। संजीव ठाकुर ने कहा कि टीजीटी मेडिकल के कुल 20 पदों में से 13 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से अनारक्षित वर्ग के लिए, 02 पद इसी श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, 04 पद इसी श्रेणी के अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तथा 01 पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों में से अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए है। उप निदेशक ने कहा कि इन पदों के लिए टीजीटी नाॅन मेडिकल के अनारक्षित अभ्यार्थियों की बी.एड अगस्त 2003 उत्तीर्ण बैच तक, अन्य पिछड़ा वर्ग की बी.एड दिसम्बर, 2005 उत्तीर्ण बैच तक, अनुसूचित जाति वर्ग की बी.एड दिसम्बर, 2018 उत्तीर्ण बैच तक तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग की बी.एड दिसम्बर, 2021 उत्तीर्ण बैच तक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीजीटी मेडिकल के अनारक्षित अभ्यर्थियों की बी.एड दिसम्बर, 2007 उत्तीर्ण बैच तक, अन्य पिछड़ा वर्ग की बी.एड दिसम्बर, 2010 उत्तीर्ण बैच तक, अनुसूचित जाति वर्ग की बी.एड दिसम्बर, 2017 उत्तीर्ण बैच तक तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग की बी.एड अद्यतन उत्तीर्ण बैच तक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों को काउंसलिंग के समय 10वीं, 12वीं, बी.एड प्रमाणपत्र, टीजीटी (टैट), अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाणपत्र, हिमाचली प्रमाणपत्र, नवीनतम पासपोर्ट फोटोग्राफ, रोज़गार कार्यालय का पंजीकृत पत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, सैनिक कल्याण के सम्बन्धित उप निदेशक द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक के वार्ड का प्रमाणपत्र, डिस्चार्ज बुक (आर्मी) की छायाप्रति लाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को काउंसलिंग पत्र प्राप्त नहीं हुए है वह अपना नाम व बायोडाटा कार्यालय की वेबसाइटwww.ddeesolan.in से प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान सरकार ने प्रदेश भर में जूनियर अकाउंटेंट के लिए 5190 और तहसील राजस्व लेखाकार के लिए 198 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 652 पदों पर भर्तियां हैं। इन पदों पर 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान आयुर्वेद डिपार्टमेंट dsrrau.info की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 10 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने झारखंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2023 के लिए योग्य उम्ममीदवारों से आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर के कुल 904 पद भरे जाएंगे। बता दे इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.injssc.nic. पर आवेदन किया जा सकता है। अप्लाई करने की लास्ट डेट इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आईटीआई/एनसीटी/डिग्री/डिप्लोमा (इंजीनियरिंग) में होना अनिवार्य है या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। इन पद के लिए एज लिमिट 21 से 35 साल तय की गई है। आरक्षित श्रेणी को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी। इन वैकेंसी के लिए अभी केवल नोटिस जारी हुआ है। इसके लिए 23 जून 2023 से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे और फॉर्म भरने की लास्ट डेट 22 जुलाई 2023 है। आवेदन शुल्क 100 रुपये है। आरक्षित श्रेणी को शुल्क के रूप में 50 रुपये देने हैं।
बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस एग्जाम के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वे ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन आईडी दर्ज करने की जरूरत होगी। उसके बाद उम्मीदवार आसानी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रोबेशनरी ऑफिसर्स परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2023 को किया जाएगा। परीक्षा के सभी नियम उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर पढ़ सकते हैं। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी इस भर्ती अभियान के तहत कुल 500 पदों को भरा जाएगा, जिसमें से 350 जनरल बैकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर्स के लिए हैं और 150 पद स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर्स के लिए है।
National Institute of Technology (NIT) Hamirpur will fill around 111 vacancies in various categories. For this, approval has been received from the Ministry of Education, Government of India. In this, 26 posts of Professor, 20 posts of Associate Professor, 39 posts of Associate Professor Level 10, six posts of Associate Professor Level 11, and 17 posts of Associate Professor Level 12 are to be filled. Apart from this, one post each of Registrar, Deputy Registrar, and Executive Engineer Civil is to be filled. NIT administration has sought applications from interested candidates till March 10, 2023, including a fee of Rs 1,000. SC, ST, Divyang, and women candidates are exempted from the application fee as per the rules. No application will be considered after the due date. A separate application has to be made for each post. To fill these vacant posts, a plan has been made for quality education and other developmental works. The National Institutional Framework Ranking (NIRF) of NIT Hamirpur was 99 in the year 2021, which dropped 29 places to 128th in 2022. Similarly, the Indian Institutional Framework Ranking (IIRF) was 50 in 2021, which dropped six places to 56th in the year 2022. Registrar of NIT Prof. RS Banstu said that the process of application has already started to fill the vacant posts in various departments in the institute. Efforts are on to provide good facilities to the students in the institute.
716 पदों के लिए आवेदन के लिए बचे 5 दिन शेष, एजेंसी ने जारी की अधिसूचना फर्स्ट वर्डिक्ट। शिमला नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा एचपी अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन आउटसोर्सिंग एजेंसी शिमला ने खाेल दिया है। एजेंसी द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए विभिन्न बैंकों, मल्टीनेशनल कंपनियों, फाइनेंस सेक्टर, कॉल सेंट, हॉस्पिटल, कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में युवाओं को यह मौका मिलने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन आउटसोर्सिंग एजेंसी ने विभिन्न श्रेणियों के (716) पदों को भरने के लिए अंतिम तिथि 18 जनवरी 2023 शाम 5:00 P.M बजे तक ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों को भरने के लिए एजेंसी ने अधिसूचना जारी कर दी है। यहां करें आवेदन प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए साधारण एप्लीकेशन लिखकर पदनाम एवं अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, एग्जीक्यूटिव मैजिस्ट्रेट/ पुलिस/ प्रधान चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रमाण पत्र की छायाप्रति पीडीएफ/ स्कैनड फाइल बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 62309-06536 पर निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिया जाएंगे। आवेदन की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी। एजेंसी के सचिव विनीत शर्मा ने बताया कि इसमें विभिन्न पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (ऑफिस), टेलीकॉलिंग बीपीओ मेल एंड फीमेल, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, सुरक्षा गार्ड सिविल, हेडगार्ड, एक्स सर्विसमैन सुपरवाइजर, परचेज ऑफिसर, एचआर ट्रेनी रिक्रूटमेंट, फाइनेंस एग्जीक्यूटिव, कंस्ट्रक्शन हेल्पर, लोन ऑफिसर, ड्राइवर, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव, ऑफिस को-ऑर्डिनेटर फीमेल, डिलीवरी एग्जीक्यूटिव, एरिया सेल्स मैनेजर, बाइक ड्राइवर कम पैकर, क्लर्क कम अकाउंट्स ऑफीसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव बैंक, रिलेशनशिप मैनेजर बैंक, लैब असिस्टेंट, स्टोर इंचार्ज, बैंक कैश कस्टोडियन, अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर फीमेल, एचआर डिप्टी मैनेजर, जनरल हेल्पर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम , आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, प्रोजेक्ट कंट्रोलर, रिक्रूटमेंट ऑफिसर, पीएन कम चौकीदार, आईटीआई/पॉलिटेक्निक ऑल ट्रेड पासआउट, पेट्रोल पंप अटेंडेंट, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, बैंक ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, फ्लाइंग ऑफिसर, कार्यालय सहायक के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है। 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग/फाइनेंस, पीजीडीसीए, एमसीए, बीसीए, डीसीए, एमकॉम, बीकॉम, बीएससी बीएड, एमएससी साइंस, बीटेक, एमटेक, आईटीआई, एएनएम, जीएनएम डिप्लोमा, डिग्री हिमाचल सरकार/भारत सरकार के मान्यता प्राप्त संस्थान बोर्ड व यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। यह सभी पद रिक्रूटमेंट एजेंसी के माध्यम से ही भरे जा रहे हैं। एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित/ छटनी परीक्षा (150) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक के आधार पर ही चयन किया जाएगा। एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 25 जनवरी 2023 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, जनरल इंग्लिश, गणित, रसायन, भौतिक विज्ञान, समाजशास्त्र (हिस्ट्री), जनरल हिंदी ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, विषय से संबंधित बहुविकल्पीय ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू (150) प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी 2023 को घोषित किया जाएगा। यह सभी पद कॉन्ट्रैक्ट/ अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। एजेंसी द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन शुल्क 1880 रुपए सभी श्रेणियों जनरल कैटेगरी, ओबीसी, एससी, एसटी, एपीएल, बीपीएल , स्वतंत्रता सेनानी, पिछड़ा वर्ग, के लिए निर्धारित किया गया है , जो कि नॉन रिफंडेबल होगा। नियुक्त चुने गए उम्मीदवारों को फरवरी माह के अंत में जॉइनिंग दे दी जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों की सूचना शिमला रोजगार कार्यालय/ऑडिट विभाग एवं एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर भी उपलब्ध होगी। यह सभी पद विभिन्न बैंकों, प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान औरो टेक्सटाइल, डाबर इंडिया लिमिटेड, पैराग्रीन गार्डिंग, स्टेट को ऑपरेटिव सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों, हिमाचल सरकार के पंजीकृत औद्योगिक क्षेत्रों, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, एक्सिस बैंक, इनडसलैंड बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीबी फाइनेंस, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, गैमन इंडिया लिमिटेड, फ्यूजन प्राइवेट लिमिटेड, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हीरो हौंडा, महिंद्रा, कैप्शन इंडिया लिमिटेड, एम टीजीएम ऑटोक्राफ्ट, ग्रीन फील्ड एडवेंचर लिमिटेड, रिलायंस, एयरटेल, बीपीओ कॉल सेंटर, इंफिनिक्स, मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, पीएचसी सेंटरों में भरे जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों का मासिक वेतनमान सीटीसी ग्रेड पे- 10740/- से लेकर 35970/- सीटीसी ग्रेड पे, राज्य सरकार एवं भारत सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट (पॉलिसी एक्ट) के तहत दिया जाएगा। चुने गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग ऑर्ड /नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। एजेंसी द्वारा नियुक्त चुने गए अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, चंबा, सोलन, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना, पंजाब, चंडीगढ़, जीरकपुर, अंबाला, मोहाली, नोएडा, दिल्ली (एनसीआर), गुड़गांव क्षेत्रों में जॉइनिंग करनी होगी। इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जनरल प्रोविडेंट फंड, ईएसआई, मेडिकल इंश्योरेंस, इंसेंटिव, बोनस, ओवरटाइम, प्रमोशन, की सुविधा भी मिलेगी। नोट : ऐसे उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में उत्तीर्ण नहीं होंगे, उन्हें एजेंसी अपनी विभिन्न ब्रांच/ शाखाओं/ कार्यालयों हेतु फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट नियुक्त करेगी, जिनका कार्य उम्मीदवारों के संबंधित गृह जिला से ही रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए एचआर अधिकारियों से 89881-14000, 62305-90985 94181-39918, 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार एवं प्रशिक्षित युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है।हिमाचल प्रदेश एचपीयूएसएसएएल संगठन लिमिटेड ने (792) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कई पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14/12/2022 निर्धारित की गई है। संगठन के सचिव विनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि , इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट , कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मैकेनिक डीजल ,ड्राफ्ट्समैन सिविल, पंप ऑपरेटर एंड मैकेनिक, टर्नर ,सीनियर इंजीनियर, प्रोडक्शन मैनेजर, अकाउंट्स मैनेजर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, एचआर एडमिन एग्जीक्यूटिव, सीनियर एग्जीक्यूटिव , सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सीनियर मैनेजर इंजीनियरिंग, सीनियर ऑफिसर/ असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर सिविल, ड्राइवर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम , लैब टेक्नीशियन , कार्यालय सहायक, ऑफिस कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट , फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव फीमेल , कंस्ट्रक्शन हेल्पर , एरिया सेल्स मैनेजर, बैंक सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिक्रूटमेंट ऑफीसर कार्यालय , कैसियर फीमेल, टेलीकॉलर फीमेल, फ्रंट डेस्क मैनेजर ,स्वीपर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट, पीएन कम हेल्पर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन व्हाट्सएप नंबर पर ही लिए जाएंगे सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए आरक्षित किए गए है। (यहां करें आवेदन ) इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए संगठन के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र , रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, स्कैन, पीडीएफ फाइल बनाकर अंतिम तिथि तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निश्चित की गई है। उम्मीदवार आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है। संगठन द्वारा उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा/ छटनी परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। लिखित परीक्षा 25 दिसंबर 2022 को ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी , सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, समाजशास्त्र ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, गणित विषय से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप (एमसीक्यू) (150) प्रश्न पूछे जाएंगेहिमाचल प्रदेश के बेरोजगार एवं प्रशिक्षित युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। हिमाचल प्रदेश एचपीयूएसएसएएल संगठन लिमिटेड ने (792) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।इसमें कई पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14/12/2022 निर्धारित की गई है। संगठन के सचिव विनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि , इसमें जूनियर ऑफिस असिस्टेंट , कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, मैकेनिक डीजल ,ड्राफ्ट्समैन सिविल, पंप ऑपरेटर एंड मैकेनिक, टर्नर ,सीनियर इंजीनियर, प्रोडक्शन मैनेजर, अकाउंट्स मैनेजर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, एचआर एडमिन एग्जीक्यूटिव, सीनियर एग्जीक्यूटिव , सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, सीनियर मैनेजर इंजीनियरिंग, सीनियर ऑफिसर/ असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर सिविल, ड्राइवर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम , लैब टेक्नीशियन , कार्यालय सहायक, ऑफिस कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट , फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव फीमेल , कंस्ट्रक्शन हेल्पर , एरिया सेल्स मैनेजर, बैंक सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिक्रूटमेंट ऑफीसर कार्यालय , कैसियर फीमेल, टेलीकॉलर फीमेल, फ्रंट डेस्क मैनेजर ,स्वीपर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर , फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट, पीएन कम हेल्पर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. सभी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन व्हाट्सएप नंबर पर ही लिए जाएंगे. सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए आरक्षित किए गए है। (यहां करें आवेदन ) इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए संगठन के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र , रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, स्कैन, पीडीएफ फाइल बनाकर अंतिम तिथि तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक निश्चित की गई है। उम्मीदवार आवेदन करते समय पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है। संगठन द्वारा उम्मीदवारों का चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा/ छटनी परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। लिखित परीक्षा 25 दिसंबर 2022 को ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी , सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, समाजशास्त्र ,कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश, गणित विषय से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप (एमसीक्यू) (150) प्रश्न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी 2023 को ऑफिशियल/ आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार अनिवार्य वांछनीय शैक्षणिक योग्यता , पदनाम की डिटेल, नोटिफिकेशन संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर भी देख सकते है। सभी उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। इन पदों के लिए एप्लीकेशन फीस /आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के वर्गों के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी ,ओबीसी, दिव्यांग, अनुसूचित जाति, एपीएल, बीपीएल, फ्रीडम फाइटर, स्वतंत्रता सेनानी वर्गों के लिए 1870 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा। उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, एमसीए, बीसीए ,पीजीडीसीए, एमकॉम, बीकॉम , एमटेक, बीटेक, बीएससी बीएड, एमएससी साइंस, आईटीआई डिप्लोमा/ एएनएम /जीएनएम डिप्लोमा हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। नियुक्त /चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान राज्य सरकार के पॉलिसी एक्ट सीटीसी ग्रेड पे- 11710/- से लेकर 35860/- रुपए सीटीसी ग्रेड पे- दिया जाएगा। यह नियुक्तियां 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर की जाएगी, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा। नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है। यह सभी पद विभागों, मल्टीनेशनल कंपनियों , प्रोजेक्ट, फाइनेंस सेक्टर, बैंक , सोसाइटी ,मेडिकल कॉलेज , हॉस्पिटल, एनजीओ ,कॉल सेंटर में भरे जाएंगे। इसके अलावा पीएफ, जीपीएफ, जनरल इंश्योरेंस , प्रमोशन की सुविधा भी मिलेगी। असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी दी जाएगी। उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय /अधिकारियों के मोबाइल नंबर 9418139918 , 6230590985 पर संपर्क कर सकते है। लिखित परीक्षा का परिणाम 15 जनवरी 2023 को ऑफिशियल/ आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार अनिवार्य वांछनीय शैक्षणिक योग्यता , पदनाम की डिटेल, नोटिफिकेशन संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर भी देख सकते है। सभी उम्मीदवारों को इनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। इन पदों के लिए एप्लीकेशन फीस /आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के वर्गों के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी ,ओबीसी, दिव्यांग, अनुसूचित जाति, एपीएल, बीपीएल, फ्रीडम फाइटर, स्वतंत्रता सेनानी वर्गों के लिए 1870 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए मार्केटिंग/ फाइनेंस, एमसीए, बीसीए ,पीजीडीसीए, एमकॉम, बीकॉम , एमटेक, बीटेक, बीएससी बीएड, एमएससी साइंस, आईटीआई डिप्लोमा/ एएनएम /जीएनएम डिप्लोमा हिमाचल सरकार एवं भारत सरकार के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है। नियुक्त /चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान राज्य सरकार के पॉलिसी एक्ट सीटीसी ग्रेड पे- 11710/- से लेकर 35860/- रुपए सीटीसी ग्रेड पे- दिया जाएगा। यह नियुक्तियां 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर की जाएगी, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा। नियुक्त किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है। यह सभी पद विभागों, मल्टीनेशनल कंपनियों , प्रोजेक्ट, फाइनेंस सेक्टर, बैंक , सोसाइटी ,मेडिकल कॉलेज , हॉस्पिटल, एनजीओ ,कॉल सेंटर में भरे जाएंगे। इसके अलावा पीएफ, जीपीएफ, जनरल इंश्योरेंस , प्रमोशन की सुविधा भी मिलेगी। असफल उम्मीदवारों को भी नौकरी दी जाएगी। उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय /अधिकारियों के मोबाइल नंबर 9418139918 , 6230590985 पर संपर्क कर सकते है।
हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है. हिमाचल सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड शिमला ने विभिन्न श्रेणियों के (634) पदों को भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है. एसोसिएशन के एचआर निदेशक अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, कि इसमें ब्रांच सेल्स ऑफिसर (18), बैंक कैश हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव (19), एडमिनिस्ट्रेशन एग्जीक्यूटिव (20) , कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव (15), बैंक कैश कस्टोडियन (17), बैक एंड एग्जीक्यूटिव (12), रिलेशनशिप मैनेजर (50), सुरक्षा गार्ड (59), डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर (17), फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव (73),अकाउंटेंट फीमेल (22), वेल्डर (29), फिटर (32), टर्नर (39),इलेक्ट्रिशियन (35), कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव (20), बैंक लोनिंग एजेंट (19), ऑफिस क्लर्क (18), कार्यालय सहायक (22), स्टाफ नर्स एएनएम,जीएनएम (26), सिक्योरिटी सुपरवाइजर (16), एरिया मैनेजर (13) , बैंक एमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव (16), ड्राइवर (10), पीएन कम हेल्पर (17) पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निश्चित की गई है. उम्मीदवार यहां करें, आवेदन :- प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने के लिए एसोसिएशन के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर अपना बायोडाटा साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, पैन कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र ,एवं शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्रों की छाया प्रति स्कैनड पीडीएफ (PDF) बनाकर निर्धारित तिथि 12 जुलाई 2022 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं. एसोसिएशन द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया छटनी परीक्षा/ लिखित परीक्षा (140) क्रमांक एवं इंटरव्यू (30) क्रमांक द्वारा ही किया जाएगा. लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, गणित, जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी ,समाजशास्त्र विषय से संबंधित ऑब्जेक्टिव टाइप (140) MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे. संगठन द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 30 जुलाई 2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. उम्मीदवार पदनाम एवं शैक्षणिक योग्यता की महत्वपूर्ण जानकारी एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए ही आरक्षित किए गए हैं. एसोसिएशन द्वारा लिखित परीक्षा का परिणाम 28 अगस्त 2022 को घोषित किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क सभी श्रेणियों के वर्गों की कैटेगरी जनरल ,एससी, एसटी, ओबीसी, फ्रीडम फाइटर, एपीएल, बीपीएल, फिजिकली डिसेबिलिटी, स्वतंत्रता सेनानी को (1770) रुपए आवेदन शुल्क जमा/चुकता करना होगा, जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा. यह सभी पद (2) वर्ष के लिए (कॉन्ट्रैक्ट) अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें बाद में रेगुलर किया जाएगा. असफल उम्मीदवारों को भी एसोसिएशन द्वारा (F.S.E) के पद पर तैनात किया जाएगा. एसोसिएशन द्वारा चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान ग्रेड-पे 10,500/- से लेकर 32,810/- तक सीटीसी ग्रेड-पे दिया जाएगा. इसके अलावा प्रोविडेंट फंड ,जनरल प्रोविडेंट फंड, मेडिकल इंश्योरेंस, ओवरटाइम, प्रमोशन ,इंसेंटिव, बोनस की सुविधा भी मिलेगी. यह सभी पद (एमएनसी) मल्टीनेशनल कंपनियों , हॉस्पिटल, मेडिकल कॉलेज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक , इंडस बैंक, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, रिलायंस बीपीओ कॉल सेंटर, चेकमेट, एचडीबी फाइनेंस, सतलुज मोटर्स, सिग्मा,गोदरेज, कैडबरी ,डावर इंडिया, मणिपुरम फाइनेंस, एलआईसी कॉरपोरेशन, सेक्टरों में भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907292034 एवं प्लेसमेंट अधिकारियों (एचआर) के मोबाइल नंबर 94181-39918, 62305-90985 ,94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं. नोट:( यह विज्ञापन सामग्री है)
बैंक भर्ती की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई में नौकरियां निकलीं हैं। ये नौकरियां स्पेशलिस्ट ऑफिसर कैडर की हैं। एसबीआई ने विभिन्न विषयों में आठ विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक की भर्ती नियमित और अनुबंध के आधार पर हो रही है। इसमें आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 28 अप्रैल तक अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई एससीओ भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 08 अप्रैल, 2022 ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 28 अप्रैल, 2022 शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 28 अप्रैल, 2022 एसबीआई एससीओ भर्ती में आवेदन कैसे करें इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई एससीओ भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार पर आधारित होगी। एसबीआई एससीओ भर्ती आवेदन शुल्क परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करें। जनरल/ ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए : 750/- एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी के लिए : कोई शुल्क नहीं एसबीआई एससीओ भर्ती पदों का विवरण पद : वरिष्ठ कार्यकारी (अर्थशास्त्री) रिक्ति की संख्या : 02 पद : एडवाइजर (फ्रॉड रिस्क) रिक्ति की संख्या : 04 पद : मैनेजर (परफोर्मेंस प्लानिंग एंड रिव्यू) रिक्ति की संख्या : 02
विनायक ठाकुर। देहरा आईटीआई नैहरनपुखर में एक बार फिर युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। आगामी 14 व 15 फरवरी को श्रीराम पिस्टन एंड रिंग लिमिटेड पथरेरी राजस्थान द्वारा आईटीआई नैहरनपुखर में कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनी के एचआर विभाग के ऑफिसर ने बताया कि 14 और 15 फरवरी को होने वाले साक्षात्कार के लिए आईटीआई से फीटर टर्नर मशीनिस्ट, मोटर मैकेनिक व्हिकल, आटोमोबाइल फाउंडरी मैन ट्रेड मे कोर्स पूरा कर चुके अभ्यर्थी पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित युवाओं को 15905 /- रुपए तथा +2 पास युवाओं के लिए 15538/- रुपए मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी कंपनी द्वारा दी जाएंगी। कैंपस इंटरव्यू में पात्र युवा 14 और 15 फरवरी को सुबह दस बजे अपने मूल प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों, शैक्षणिक प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतिलिपियों के साथ आईटीआई नैहरनपुखर कैंपस में पहुंच जाने चाहिए। इस विषय बारे संस्थान प्रधानाचार्य ललित मोहन जमवाल ने बताया की युवाओं की चयन प्रक्रिया साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंपस इंटरव्यू में प्रदेश भर के सरकारी व निजी आईटीआई के छात्र भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी प्रदीप कुमार से दूरभाष 01970-268139 व 9418479816 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश विभागीय परीक्षा बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन नियमित आधार पर सेवाएं प्रदान कर रहे पात्र अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन 14 से 23 फरवरी, 2022 तक किया जाएगा। परीक्षाएं भारतीय प्रशासनिक सेवाएं, हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं, तहसीलदार/नायब तहसीलदार, भारतीय वन सेवाएं/हिमाचल प्रदेश वन सेवाएं के अधिकारियों, अन्य सभी राजपत्रित अधिकारियों और पात्र अराजपत्रित अधिकारियों तकनीकी और गैर-तकनीकी, राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग के आबकारी और कराधान निरीक्षक, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड निगम के अभियंता अधिकारियों, हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विभाग के सहायक अभियंता और राजस्व विभाग के पटवारियों के लिए विभागीय कानूनगो परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि केवल पेपर नम्बर-1 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए राजकीय महाविद्यालय संजौली, राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में भी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। अन्य सभी विषयों की परीक्षाएं राजकीय महाविद्यालय संजौली शिमला में ही आयोजित की जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि जो उम्मीदवार विभागीय परीक्षाओं में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 1 दिसम्बर से 31 दिसम्बरतक जमा करवा सकते हैं। प्रार्थियों द्वारा किए गए आवेदन तभी मान्य होंगे जब उन्हें विभाग द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। विभागाध्यक्ष प्रार्थियों द्वारा किए गए आवेदनों को 10 जनवरी, 2022 तक अनुमोदित कर पाएंगे और इसके उपरान्त विभागाध्यक्ष की विंडो स्वतः ही बंद हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन फाॅर्म हिपा की वेबसाइट www.hipashimla.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है
इंडस्ट्रियल ट्रेनी के पदों पर नौकरियां सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने इंडस्ट्रियल ट्रेनी फाइनेंस की नौकरी निकली है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 56 वैकेंसी है। इंडस्ट्रियल ट्रेनी फाइनेंस भर्ती एनएलसी इंडिया लिमिटेड की विभिन्न यूनिट्स में होगी। इसके लिए आवेदन एनएलसी इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर ऑनलाइन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2021 है। नोटिस के अनुसार नेवेली यूनिट्स में 24 वैकेंसी है,जबकि कॉर्पोरेट ऑफिस में 07, बार्सिंगसर प्रोजेक्ट-03, एनटीपीएल-/तूतीकोरीन- 06, एनयूपपपीएल, कानपुर- 05, रीजनल ऑफिस/चेन्नई-02, रीजनल ऑफिस चेन्नई-कमर्शियल-02, रीजनल ऑफिस नई दिल्ली में 02 वैकेंसी है। राजस्थान : शिक्षा विभाग होगी में 60000 भर्तियां राजस्थान के शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियों का पिटारा खुला है। सरकार ने 60 हजार पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। स्कूल शिक्षा में 60 हजार विभिन्न पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी। इनमें अध्यापक के 31 हजार, बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के 9862 वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के 295, व्याख्याता के 6000, द्वितीय श्रेणी अध्यापक के 10 हजार, अध्यापक (विशेष शिक्षा) के 1000 पुस्तकालय ग्रेड-द्वितीय के 460, शारीरिक शिक्षक ग्रेड-द्वितीय के 461, शारीरिक शिक्षक ग्रेड-तृतीय के 461 तथा प्रयोगशाला सहायक के 451 पद शामिल हैं। त्रिपुरा हाईकोर्ट में 14 रिक्त पदों पर भर्तियां : त्रिपुरा हाईकोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 26 अक्टूबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट thc.nic.in के जरिए इन पदों के लिए 20 नवंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 14 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है। BCCL में ड्राइवर की 94 वैकेंसी कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) में आठवीं पास के लिए ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, ड्राइवर (T) कैट-II पद पर कुल 94 वैकेंसी है। इसमें से सामान्य वर्ग के लिए 74 सीट, एससी के लिए 14 और एसटी के लिए 06 सीट है। नोटिफिकेशन के अनुसार ड्राइवर पद के लिए आठवीं पास होने के साथ हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी है। ड्राइवर पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन ट्रेड/एप्टीट्यूड टेस्ट के माध्यम से होगा। नोटिफिकेशन के अनुसार, ड्राइवर भर्ती का आवेदन फॉर्म बीसीसीएल की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2021 है।
हिमाचल प्रदेश सरकार के फैसले के बाद एलिमेंटरी शिक्षा निदेशालय ने हर जिले के जेबीटी के पदों की सूची जारी कर दी है। सरकार ने 810 पद भरने की मंजूरी दी थी। किस जिला में कितने पद भरने हैं, इसका फैसला विभाग ने लेना था। कांगड़ा जिला के हिस्से सबसे ज्यादा 130 तो मंडी के हिस्से 120 पद आए हैं। सरकार की स्वीकृति के बाद अब सभी जिलों को रोस्टर तय करना है। इसमें जिले में कितने पद बैच आधार पर व कितने कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरे जाने हैं, इसका रोस्टर जिला उपनिदेशालय के स्तर पर तय होगा। इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिला स्तर पर यह तय करने के बाद पूरा ब्योरा निदेशालय को भेजा जाना है। निदेशक एलिमेंटरी पंकज ललित की ओर से यह निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग के निर्देश के मुताबिक बिलासपुर में 30, चंबा में 100, हमीरपुर में 90, कुल्लू में 80, मंडी में 120, कांगड़ा में 130, ऊना में 30, शिमला 90, सिरमौर 90, सोलन में 40, लाहुल-स्पीति में 10 में पद भरे जाने हैं।
यूजीसी ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर सलाहकार की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में फर्स्ट कैटेगरी में मास्टर डिग्री, प्रासंगिक अनुशासन में नेट होना चाहिए। इस आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गयी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugc.ac.in/jobs के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना के अनुसार, प्रोबेशन पीरियड छह महीने होगा जो कि पर्फोरमेंस रिव्यू के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए प्रस्तावित भर्ती पर भारत निर्वाचन आयोग की अनापत्ति के बाद शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। भर्ती में भाग लेने के इच्छुक आवेदक www.recruitment.hppolice.gov.in पर सुबह आठ बजे से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन के अलावा इस बार ऑफलाइन भी आवेदन शुल्क जमा किया जा सकेगा। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में एक बैठक हुई, जिसमें चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र पर आपत्ति न आने के बाद जिलों से अलग से अधिसूचना कराने की बजाय सीधे आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया गया है। पहले पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी भर्ती आदेश में संबंधित जिले की जिला भर्ती कमेटी को अलग से अधिसूचना जारी करने के लिए कहा गया था। लेकिन गुरुवार को तय हुआ कि चूंकि भर्ती को लेकर पुलिस मुख्यालय ने पहले ही अधिसूचना कर दी है, ऐसे में अलग से अधिसूचना नहीं निकाली जाएगी। उल्लेखनीय है कि पहले अलग से अधिसूचना जारी करने के चक्कर में आदर्श आचार संहिता की वजह से भर्ती पर पेंच फंस गया था। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय को भर्ती के संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दी थी कि अधिसूचना पहले जारी हो चुकी है। साथ ही जिस एक महीने में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी है, उस मियाद के दौरान पुलिस की भर्ती के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन लिए जाने हैं। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से चुनावों की तैयारियों में कोई दिक्कत नहीं होगी। अब सीईओ कार्यालय के आपत्ति न जताने के बाद भर्ती प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो जाएगी।
देश में सीनियर सिटिज़न्स को अब नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। सरकार वरिष्ठ नागरिकों को नए सिरे से नौकरी दिलाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए एक पोर्टल शुरू हो रहा है, जिसमें सीनियर सिटिज़न्स अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने लिए रोज़गार की तलाश कर सकेंगे। इस तरह का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज देश में पहली बार खोला जा रहा है। 1 अक्टूबर से इस पोर्टल की शुरुआत की जाएगी। मंत्रालय ने CII, Ficci और Assocham जैसे इंडस्ट्री चैंबर को भी लेटर लिखकर यह कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को रोज़गार हासिल करने में मदद करें। इस पोर्टल पर सीनियर सिटिज़न्स को अपने एजुकेशन, अनुभव, स्किल, रुचियों आदि की जानकारी देनी है। मंत्रालय ने कहा है कि यह एक्सचेंज रोज़गार की गारंटी नहीं दे रहा है। इसमें कंपनियों और नियोक्ताओं की मर्जी होगी कि वे किसी सीनियर की योग्यता, अपनी जरूरत को देखते हुए उसे अपने यहां नौकरी पर रखें।
प्रदेश में खेल विभाग में कनिष्ठ कोच के सौ पद भरे जाएंगे। राज्य लोकसेवा आयोग के परामर्श से खेल विभाग ने वीरवार को राजपत्र में कनिष्ठ कोच के भर्ती एवं पदोन्नति नियम अधिसूचित कर दिए हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण से जुड़े संस्थान से कोचिंग में एक वर्ष का डिप्लोमा अनिवार्य किया गया है। आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक रखी गई है। 85 अंकों की लिखित परीक्षा होगी जबकि 15 अंकों का मूल्यांकन विभिन्न मानकों पर होगा। प्रदेश से दसवीं या बारहवीं कक्षा पास करने वाले 18 से 45 वर्ष की आयु वाले आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। खेल विभाग में काफी समय बाद कनिष्ठ कोच के पद भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है। राजपत्र में अधिसूचित भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के अनुसार राज्य और राष्ट्र स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भर्ती में अधिमान दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश की रूढ़ियों, रीतियों और बोलियों का ज्ञान होना आवेदकों के लिए जरूरी होगा। हिमाचल प्रदेश युवा सेवाएं एवं खेल विभाग में कनिष्ठ कोच को संविदा के आधार पर प्रारंभ में एक वर्ष के लिए लगाया जाएगा। इसे आगे बढ़ाया जाएगा। नियुक्त होने वाले कनिष्ठ कोच को 13900 रुपये वेतन दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर की ओर से लिखित परीक्षा ली जाएगी। भर्ती में सरकार की ओर से समय-समय पर अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछडे़ वर्गों और व्यक्तियों के अन्य प्रवर्गों के लिए सेवा में आरक्षण दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए 1 से 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस बार कांस्टेबलों के 1334 पदों के लिए भर्ती का नोटिस जारी किया गया है। पहले के मुकाबले आवेदक इस बार ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदक शुल्क जमा करवा सकते है। आवेदन करने की अधिकतम उम्र सीमा में कोविड के चलते दो साल की छूट दी गई है। महिलाओं को पहली बार भर्ती में 25 फीसदी आरक्षण का विशेष प्रावधान है और वहीं आर्थिक रूप से कमज़ोर गरीब स्वर्णों के आवेदकों को भी पहली बार आरक्षण मिलेगा। कुल 1334 पदों में 932 पुरुष और 311 महिला कांस्टेबल के अलावा 91 पुरुष चालक कांस्टेबल के पद शामिल हैं। 6 चरण में होने वाली इस भर्ती को जिला रिक्रूटमेंट कमेटी (डीआरसी) आयोजित करेगी। सभी डीआरसी भर्ती की तारीख के लिए अलग से अधिसूचना जारी करेगी। पहला चरण ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन व फीस जमा करने का होगा। अगले चरण में भर्ती शेड्यूल और स्थान नोटिफाई होंगे। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, दस्तावेजों की स्क्रूटनी और अंत में मेडिकल परीक्षण होगा। भर्ती प्रक्रिया अधिकतम 100 अंकों की होगी जिसमें लंबाई के अधिकतम 5 अंक, लिखित परीक्षा के अधिकतम 80 और सर्टिफिकेट परीक्षण के अधिकतम 15 अंक दिए जाएंगे। चयनित हुए सभी अभ्यर्थियों को 8 साल की सेवा के बाद ही नियमित ग्रेड मिल पाएगा। भर्ती के लिए पात्रता हेतु 31 अक्तूबर को अधिकतम व न्यूनतम आयु सीमा को कैलकुलेट करने के लिए कट ऑफ डेट निर्धारित किया गया है। इसी तरह हाई स्कूल की न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के लिए भी 31 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गई है। सभी जरूरी सर्टिफिकेट जिनमें हिमाचली बोनाफाइड, आरक्षण श्रेणी सर्टिफिकेट और पुरुष कांस्टेबल चालक के लिए भारी परिवहन ड्राइविंग लाइसेंस 31 अक्तूबर तक वैलिड होने जरूरी होंग। 6 श्रेणी में होने वाले आवेदनों में सामान्य, गोरखा और होमगार्ड श्रेणी के लिए 200 रुपये, एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल, ईडब्ल्यूएस, महिला व ओबीसी, एससी, एसटी श्रेणी के होमगार्ड के लिए प्रोसेसिंग फीस 50 रुपये रखी है। अन्य वर्षो के मुकाबले इस बार कोरोना प्रोटोकॉल के चलते पुलिस मुख्यालय ने आवेदन शुल्क बढ़ाया है।
हिमाचल प्रदेश में राज्य मंत्रिमंडल द्वारा एक ही विभाग में 4000 पद भरने का निर्णय लिया गया है। हालांकि मंत्रिमंडल द्वारा हजारों की संख्या में नौकरी के पिटारे खुलते रहे हैं लेकिन एक ही विभाग में इतनी बड़ी तादाद में पद भरने का निर्णय पहली बार ही लिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग में ड्राइंग शिक्षकों के 820 पदों और शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के 870 पदों सहित शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों के 4000 पदों को भरने का निर्णय लिया गया है। इन 4000 पदों में से 2640 पद प्रारंभिक शिक्षा विभाग जबकि 1360 पद उच्चतर शिक्षा विभाग में अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। जानकारी के अनुसार शिक्षकों के विभिन्न पद बैच आधार पर शीघ्रता से भरे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि ड्राइंग टीचर्ज अपनी भर्ती को लेकर पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान कई दफा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। बावजूद इसके उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया। उसके बाद इन शिक्षकों को जयराम सरकार से काफी आशाएं रहीं। ऐसे में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी ड्राइंग शिक्षकों की आशाओं पर खरा उतरते हुए प्रमुखता से उनके पक्ष में निर्णय लिया। अब 820 पदों शिक्षकों की भर्ती होगी। इतना ही नहीं शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के भी 870 पद भरे जाएंगे। इस फैसले से बेरोजगार प्रशिक्षुओं में खुशी की लहर है।
इसरो लिक्विड प्रोपुल्शन सिस्टम्स सेंटर में 10वीं पास चालक, फायरमैन, कुक और कैटरिंग अटेंडैंट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 24 अगस्त 2021 से शुरू होंगे। इसरो ने भारी वाहन मोटर ड्राइवर, कुक और फायरमैन के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तिथि 6 सितंबर निर्धारित है। इसरो एलपीएससी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, हैवी मोटर विहिकल ड्राइवर, कुक, अटेंडैंट और फायरमैन के कुल 8 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। अभ्यर्थी 24 अगस्त से 6 सितंबर 2021 एलपीएससी की वेबसाइट lpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने वीरवार को इलेक्ट्रिशियन पोस्ट कोड 869 और पब्लिसिटी असिस्टेंट ग्रेड-2 पोस्ट कोड 865 की लिखित परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। इलेक्ट्रिशियन पोस्ट कोड 869 के एक पद के लिए रोल नंबर 869000271, 869000455, 8690005190 869000775 का चयन 27 अगस्त को होने वाली 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए हुआ है। इस पोस्ट कोड का एक पद भरा जाना है। पब्लिसिटी असिस्टेंट ग्रेड-2 के आठ पदों के लिए लिखित परीक्षा 86500000, 865000011, 865000056, 865000230, 865000252, 865000262, 865000281, 865000289, 865000323, 865000333, 865000363, 865000419, 865000536, 865000538, 865000591, 865000628, 865000675, 865000705, 865000725, 865000767, 865000791, 865000841, 865000882, 865001040, 865001056, 865001074, 865001142, 865001233 और 1262 ने उत्तीर्ण की है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि इनकी 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा 28 अगस्त को आयोग के कार्यालय में होगी।
हिमाचल प्रदेश चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में 1 से 12 मार्च तक मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पीति जिला के नवयुवकों के लिए आयोजित हुई सेना की खुली भर्ती की लिखित परीक्षा 25 जुलाई को राजकीय वल्लभ कॉलेज मंडी में होगी। भर्ती निदेशक कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि जिन उम्मीदवारों को 30 मई और 27 जून की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, वे उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ एआरओ मंडी में दिए हुए आरएमडीएस की समयसारिणी के अनुसार रिपोर्ट करें। सात जून को आरएमडीएस नंबर 1000 से 1617, आठ जून को 1618 से 2229, नौ जून को 2230 से 2953 तथा दस जून को 2954 से 3657 तक के उम्मीदवार पुराने एडमिट कार्ड जमा करवाकर परीक्षा के लिए नए एडमिट कार्ड प्राप्त करें। री मेडिकल में पास हुए 33 उम्मीदवारों ने अभी दस्तावेज जमा नहीं करवाए हैं। उन्होंने इन सभी उम्मीदवारों से कहा कि एआरओ मंडी में दस्तावेज के साथ पहुंचें और अपना एडमिट कार्ड लें। एडमिट कार्ड के बिना लिखित परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आईबीपीएस ने 43 सरकारी बैंकों के लिए 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। साथ ही इसके लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं। देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित रिजनल रूरल बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के पदों पर ये भर्तियां की जाएंगी। आईबीपीएस आरआरबी वैकेंसी 2021 की नोटिफिकेशन और एप्लीकेशन फार्म लिंक पर अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑफिस असिस्टेंट के 5305 पद, ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर) - 4119, ऑफिसर स्केल-2 (मैनेजर) के तहत जनरल बैंकिंग ऑफिसर 905 पद,आईटी ऑफिसर 59 पद, सीए 32 पद, लॉ ऑफिसर 27 पद, ट्रेजरी मैनेजर नौ पद, मार्केटिंग ऑफिसर 43, एग्रीकल्चर ऑफिसर 25, ऑफिसर स्केल-3 (सीनियर मैनेजर) 210 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विवि से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। सिर्फ ऑफिसर स्केल-2 के लिए पद के अनुसार संबंधित विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए। 40 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 जून है।हिमाचल के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बद्दी, हमीरपुर, सोलन, बिलासपुर, मंडी, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और ऊना बनाए गए हैं। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए एप्लीकेशन फीस 850 रुपये है। एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए 175 रुपये है। परीक्षा तीन चरणों में होगी। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अधिक जानकारी आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर जांच कर सकते हैं।
हिमाचल प्रदेश में में कोरोना काल के चलते लम्बे समय से रुकी भर्तियां दोबारा शुरू हो गई है। कर्मचारी चयन आयोग ने 53 पोस्ट कोड में 836 पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा का शेडयूल जारी कर दिया है। पोस्ट कोड 856 के एक पद के लिए चार जुलाई सुबह जबकि पोस्ट कोड 827 के तीन पदों के लिए चार जुलाई को शाम के सत्र में परीक्षा होगी। पोस्ट कोड 842 के तीन पदों के लिए पांच जुलाई सुबह व पोस्ट कोड 840 के एक पद को भरने के लिए शाम के सत्र में परीक्षा होगी। पोस्ट कोड 854 के तीन पदों के लिए छह जुलाई सुबह, पोस्ट कोड 850 के दो पदों के लिए 10 जुलाई सुबह, पोस्ट कोड 844 के एक पद के लिए दस जुलाई की शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 858 के पद के लिए 11 जुलाई सुबह, पोस्ट कोड 884 के तीन पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 849 के पांच पदों के लिए 18 जुलाई सुबह, पोस्ट कोड 889 के चार पदों को भरने के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 870 के 11 पदों के लिए 25 जुलाई सुबह, पोस्ट कोड 838 के 90 पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 892 के 28 पदों के लिए एक अगस्त को सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 886 के 73 पदों के लिए शाम के सत्र में परीक्षा आयोजित होगी। पोस्ट कोड 908 के छह पदों को भरने के लिए तीन अगस्त सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 909 के दो पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 910 के छह पदों के लिए चार अगस्त सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 905 के 29 पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 893 के 90 पदों के लिए पांच अगस्त सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 898 के दो पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 852 के एक पद को भरने के लिए छह अगस्त को सुबह, पोस्ट कोड 902 के एक पद के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 829 के 156 पदों के लिए आठ अगस्त सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 786 के 32 पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 923 के दस पदों के लिए १० अगस्त सुबह के सत्र, पोस्ट कोड 914 के एक पद के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 901 के दो पदों के लिए 11 अगस्त के सुबह सत्र में, पोस्ट कोड 899 के छह पदों के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 913 के एक पद के लिए 12 अगस्त को सुबह के सत्र में, पोस्ट कोड 897 के एक पद के लिए शाम के सत्र, पोस्ट कोड 922 के एक पद के लिए 13 अगस्त को सुबह के सत्र में परीक्षा आयोजित होगी। पोस्ट कोड 841 के दो पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 855 के एक पद के लिए 14 अगस्त को सुबह, पोस्ट कोड 853 के दो पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 819 के छह पदों के लिए 22 अगस्त को सुबह व पोस्ट कोड 894 के 100 पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 887 के 19 पदों के लिए 29 अगस्त को सुबह, पोस्ट कोड 900 के पांच पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट को 839 क्लर्क के 13 पदों के लिए पांच सितंबर को सुबह, पोस्ट कोड 833 के पांच पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 831 के तीन पदों के लिए 11 सितंबर को सुबह, पोस्ट कोड 834 के एक पद के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 785 के दस पदों के लिए 12 सितंबर को सुबह, पोस्ट कोड 772 के पांच पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 822 के 40 पदों के लिए 19 सितंबर को सबह, पोस्ट कोड 848 के पांच पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 891 के आठ पदों के लिए 26 सितंबर को सुबह, पोस्ट कोड 906 के छह पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 823 के 13 पदों के लिए नौ अक्तूबर को सुबह, पोस्ट कोड 843 के आठ पदों के लिए शाम के सत्र में, पोस्ट कोड 818 के दो पदों के लिए 10 अक्तूबर को सुबह के सत्र में और पोस्ट कोड 837 के तहत छह पदों को भरने के लिए शाम के सत्र में परीक्षा आयोजित होगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने कहा कि अभ्यर्थी परीक्षा से 15 दिन पहले से आयोग की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड़ कर सकते हैं।
सेना में युवतियों के जनरल ड्यूटी महिला सैन्य पुलिस के लिए एक बार फिर से खुली भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय थल सेना ने कुल 100 पदों के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी है। भर्ती निदेशक मंडी कर्नल एम राजराजन ने कहा हिमाचल प्रदेश की युवतियों के 100 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट पर छह जून से 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात सेना की वेबसाइट में अपनी प्रोफाइल पेज के डैशबोर्ड पर जाकर हिस्ट्री आफ एप्लीकेशन में अपनी एप्लीकेशन सबमिट हुई या नहीं हुई है, अवश्य देखकर सुनिश्चित कर लें और उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रखें। भर्ती की तिथि व स्थान के बारे एडमिट कार्ड के माध्यम से सूचित किया जाएगा। थल सेना ने आधिकारिक अधिसूचना देकर हिमाचल प्रदेश की युवतियों को सेना में भर्ती होने का मौका दिया है। सेना में भर्ती के लिए 17 से 21 वर्ष की आयु वर्ग की युवतियां भाग ले सकती हैं। अभ्यर्थी को 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के साथ हर विषय में 33 प्रतिशत अंक और सभी विषयों को मिलाकर 45 प्रतिशत अंकों का होना अनिवार्य है।
कोरोना के चलते हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक युवाओं के लिए नौकरी का अवसर लेकर आया है। बैंक नियमित आधार पर जूनियर क्लर्क और स्टेनो टाइपिस्ट के 149 पद भरने जा रहा है। इन पदों को भरने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के लिए भर्ती करने वाली एजेंसी आईबीपीएस ऑनलाइन परीक्षा लेगी। भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए 2 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। चुने जाने वाले अभ्यर्थियों को करीब 35 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। अभ्यर्थी के 12वीं कक्षा में 50 फीसदी अंक हों और 18 से 45 वर्ष के बीच उम्र हो। आवेदन करने के लिए बैंक की वेबसाइट पर लिंक शनिवार से खुल गया है। 15 दिन पहले परीक्षा को लेकर सूचना मिलेगी। 149 पदों में से जूनियर क्लर्क के सीधी भर्ती के तहत 103 पद, सहकारी सोसायटी के कर्मियों और पीएसीएस के प्रशिक्षित सचिवों के लिए 15 फीसदी पद आरक्षित हैं। यानी इस कोटे से जूनियर क्लर्क के 33 पद भरे जाएंगे। प्रशिक्षित सचिव के दायरे में न आने वालों के लिए आठ पद आरक्षित हैं। इसके अलावा स्टेनो-टाइपिस्ट के पांच पद भरे जाएंगे। स्टेनो/स्टेनो टाइपिस्ट के पद भरने के लिए बैंक प्रबंधन स्किल टेस्ट भी लेगा। वंही लड़कियों को भी परीक्षा में शामिल होने के लिए 800 रुपये फीस चुकानी होगी। बैंक प्रबंधन ने बताया कि लोक सेवा आयोग के माध्यम से बीते दिनों हुई परीक्षा में लड़कियों से फीस नहीं ली गई थी। अब आईबीपीएस के माध्यम से परीक्षा करवाई जा रही है। ऐसे में फीस भरनी होगी। हालांकि लड़कियों की फीस कम की है। सामान्य वर्ग को 1000 रुपये और आरक्षित वर्ग को 800 रुपये फीस देनी होगी। बाहरी राज्यों के आरक्षित वर्ग सामान्य श्रेणी के पदों के लिए कर सकेंगे आवेदन बाहरी राज्यों के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के पदों के लिए आवेदन करना होगा। हिमाचल से दसवीं या बारहवीं कक्षा पास करने वाले और बोनोफाइड हिमाचली भी भर्ती में शामिल हो सकेंगे।
प्रदेश में सरकारी नौकरी का काफी समय से इंतजार कर रहे प्रशिक्षितों के लिए खुशखबर है। हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में बंपर भर्तियां निकली हैं। मिशन में एक साथ कम्यूनिटी हेल्थ अफसर के 940 पद भरे जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास ब्रिज प्रोग्राम फॉर सर्टिफिकेट इन कम्यूनिटी हेल्थ का डिप्लोमा होना जरूरी है। यह डिप्लोमा बीएससी नर्सिंग के बाद होना चाहिए या फिर इंटरग्रेटिड कोर्स ऑफ मिड लेबल हेल्थ प्रोवाइडर बीएससी नर्सिंग के बाद होना अनिवार्य है। एनएचएम से मिली जानकारी के मुताबिक इन अफसरों की तैनाती फील्ड में होगी। प्रदेश में कोरोना काल में एनएचएम के पास स्टाफ कम है। ऐसे में इन अफसरों को सैंपल लेने फील्ड में भेजा जाएगा। प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। हालांकि नर्सों ने भर्ती के लिए रखी गईं शर्तों का विरोध किया है। एनएचएम की ओर से जारी अधिसूचना में जो योग्यता इन पदों के लिए अंकित है, उसके विरोध में नर्सों ने एनएचएम के मिशन निदेशक को पत्र लिखा है। नर्सों का कहना है कि जो शर्तें लगाई गई हैं, वे आर्टिकल 14 और 16 का उल्लंघन हैं। इसमें ये भी हवाला दिया गया है कि जब 2019-2020 में एनएचएम हिमाचल प्रदेश ने 500 से ज्यादा कम्यूनिटी हेल्थ अफसर के पद भरे थे। उन्होंने कहा कि एनएचएम को पुराने तरीके से इन पदों की भर्ती करनी चाहिए।
Himachal Pradesh Staff Selection Commission, Hamirpur (HPSSC) or HPSSSB has started the online application process for the posts, against the below-mentioned posts Total Vacancies: 379 Last Date to Apply: 9 May 2021 Click Here to Apply Now Staff Nurse (on contract basis)-893 Pharmacist (Allopathy) (on contract basis)- 894 Bee-Keeper (on contract basis)-895 Development Officer (Sericulture) (on contract basis)-896 Maintenance Supervisor (on contract basis)-897 Accountant (on contract basis) -898 Auction Recorder (on contract basis)- 899 Junior Engineer (Civil) (on contract basis)-900 Electrician (on contract basis)-901 Scientific Assistant (Chemistry & Toxicology)(on contract basis)-902 Junior Office Assistant (Information Technology) (on contract basis)-903 Law Officer (On a regular basis through Limited Direct Recruitment from amongst HRTC employees)-904 Medical Laboratory Technician Gr-II (on contract basis)-905 Junior Engineer (Civil) (on contract basis)-906 Steno Typist (on contract basis)-907 Laboratory Assistant (on contract basis)-908 Ophthalmic Officer (on contract basis)-909 Pharmacist (Allopathy) (on contract basis)-910 Hostel Supdt.-cum-PTI (on contract basis)-911 Junior Engineer (Electrical) (on contract basis)-912 Junior Officer (P&A) (on contract basis)-913 Junior Technician (Tailor Master) (on contract basis)-914 Assistant Superintendent Jail/ Welfare Officer-cum-Assistant Superintendent Jail (on contract basis)-915 Fireman (on contract basis)-916 Supervisor for State Emergency Operation Centre (on regular basis)-917 Clerk (on contract basis)-918 Language Teacher (on contract basis)-919 Hostel Warden (on contract basis)-920 Press Duftry (on contract basis)-921 Accountant (on regular basis)-922 Junior Engineer (Civil) (on contract basis)-923 Data Entry Operator, Emergency Operation Centre (on regular basis)-924 For More Details visit http://online1.hpsssb.hp.gov.in/vacancies.aspx