हिमालयन आईटीआई लगवलियाना में 20 जून को रोजगार मेला, देश की नामी कंपनियां करेंगी भर्ती

विनायक ठाकुर / देहरा
हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आया है। हिमालयन आईटीआई लगवलियाना परिसर में 20 जून 2025 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की प्रमुख कंपनियां भाग लेंगी।
आईटीआई के प्रधानाचार्य आनंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में एमएस गोदरेज मोहाली 15,377 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर 300 युवाओं को, यूएनओ मिंडा 15,458 रुपये पर 200 युवाओं को तथा मदरसन सोको, गुजरात 26,944 रुपये पर 300 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करेगी।
योग्यता एवं नियम:
-
अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
-
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 10वीं कक्षा में कम से कम 40% अंक तथा आईटीआई में न्यूनतम 50% अंक अनिवार्य हैं।
-
इस मेले में सभी ट्रेड के पासआउट और वर्ष 2025 के अपेयरिंग छात्र भाग ले सकते हैं।
दस्तावेज़ साथ लाना अनिवार्य:
प्रतिभागी उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे से पहले हिमालयन आईटीआई परिसर में उपस्थित होना होगा। साथ ही, उन्हें निम्न दस्तावेज़ साथ लाने होंगे:
-
10वीं और आईटीआई की अंकतालिकाएं व प्रमाण पत्र
-
आधार कार्ड
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
अपडेटेड बायोडाटा/रिज़्यूमे
-
अन्य वांछित प्रमाण पत्र
प्रधानाचार्य ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस रोजगार मेले में भाग लेने की अपील की है ताकि उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्य करने का मौका मिल सके।