जोगिंदर नगर : मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर : प्रकाश राणा

जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने रविवार सैंथल में निर्जला एकादशी पर आयोजित मेले का समापन किया। विधायक प्रकाश राणा का सैंथल में पहुंचने पर मेला कमेटी और जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं और हमें इन्हें सहेज कर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले जब आते हैं तो हम एक दूसरे से खुशी से मिलते हैं और इनका साथ मिलकर आनंद लेते हैं। उन्होंने कहा कि वे समस्त मेला समिति का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्हें इस मेले में बतौर मुख्य अतिथि समापन कार्यक्रम में बुलाया।
विधायक ने मेला कमेटी को 31000 रुपये एवं मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने व खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी 40 महिला मंडलों और राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंथल को विधायक प्रकाश राणा ने पांच 5000 रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने महिला मंडल द्वारा पेश किए गए संस्कृत कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने मेले में गायत्री परिवार द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। साथ ही मेले के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा मंडल जोगिंदर नगर महामंत्री अजय सकलानी सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।