जोगिंदर नगर : हिमाचल किसान सभा ने जलाये बृजभषण के पुतले

देश का सम्मान बढ़ाने वाली महिला रेस्लर के साथ हुए यौन उत्पीड़न तथा प्रताड़ना के खिलाफ हिमाचल किसान सभा की जोगिंदर नगर कमेटी द्वारा कई स्थानों पर प्रदर्शन कर आरोपी सांसद बृजभषण के पुतले जलाये गए। अलग-अलग स्थानों पर हुए प्रदर्शनों का नेतृत्व हिमाचल किसान सभा की ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष एवं टिकरी मुशैहरा पंचायत के प्रधान रविंदर कुमार, चौंतड़ा जोन कमेटी की अध्यक्ष एवं बीडीसी सदस्य नीलम वर्मा, मकरीड़ी जोन कमेटी सदस्यों एवं वार्ड सदस्य संतोष कुमारी व जिला अध्यक्ष कुशाल भारद्वाज ने किया। जोगिंदर नगर के 16 स्थानों पर ये प्रदर्शन किए गए।
किसान नेताओं ने कहा कि देश के लिए कई मेडल जीतने वाली महिला पहलवानों ने शिकायत करते हुए साफ कहा कि भारतीय रेस्लिंग फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण ने उनका यौन उत्पीड़न किया है, लेकिन बड़े शर्म की बात है कि देश की सम्मान व गौरव बढ़ाने वाली इन बेटियों की एफआईआर भी दर्ज नहीं की गई। बाद नें सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही दिल्ली सरकार ने एफआईआर दर्ज की। किसान सभा ने मांग की है कि आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा महिला रेस्लरों को न्याय दिलाया जाए।