जोगिंदर नगर : गौ सदन भराड़ू में दो दिनों से पानी की किल्लत

क्रान्ति सूद। जोगिंदर नगर
गौ सदन भराड़ू के अजय ठाकुर द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से गौ सदन भराड़ू में गौ माता को पिलाने के लिए पानी नही है, जब विभाग के सहायक अभियंता से बात की गयी तो उन्होंने भी टालमटोल की और कहीं पर पाइप टूटने का बहना लगाया, अभी तक जबकि गर्मियों के मौसम ने दस्तक नही दी है और पानी की किल्लत से गौ सदन को पानी न होने से परेशानी झेलना पड़ रही है। विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इस मामले में बहुत लापरवाह बने हुए है। इस मसले को बुधवार को उपमंडलाधिकारी के संज्ञान में भी लाया गया है और निवेदन किया गया की विभाग के अधिकारियों को सख्त दिशानिर्देश दें। गौ सदन के प्रांगण में लगे हैंडपंप को भी ठीक करने के निर्देश देने का आग्रह किया। वहीं ढेलू डोहग पर सड़क के बिस्तारीकरण का काम चला है, जिसकी वजह से लोगों के पीने के पानी की पाइप रोज टूट रही है, विभाग ठेकेदार के साथ मिल कर इस काम को करवाए और जहां पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के कारण पीने के पानी की पाइप्स टूट रही है उनको उसी वक्त जोड कर लोगो को आ रही समस्या का समाधान किया जाए।