जोगिंदरनगर : पहली बार में की नीट की परीक्षा उतीर्ण

जोगिंदरनगर। क्रांति सूद
असेन्ट स्कूल जोगिंदर नगर का छात्र लक्ष्य ऐरी ने एमबीबीएस की परीक्षा उतीर्ण कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। लक्ष्य अपनी एम बीबीएस की शिक्षा अन्ना मेडिकल कॉलेज मॉरिशस से प्राप्त करेगा। लक्ष्य ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के गुरुजनों और माता पिता को दिया है। जिनके मार्गदर्शन व सहयोग से आज वे इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। लक्ष्य के पिता सुभाष ऐरी जोगिंदरनगर के प्रतिष्ठित व नामी व्यापारी हैं वहीं इनकी माता ग्रहणी हैं। लक्ष्य बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में अग्रणी रहे। वहीं पढ़ाई के साथ_साथ खेलों में भी लक्ष्य ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। वह प्रदेश स्तर पर अंडर-19 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में अपना लोहा मनवा चुकें हैं। सत्रह साल की छोटी सी उम्र में लक्ष्य ने नीट की परीक्षा पहली बार में उतीर्ण कर नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं जमा दो की बोर्ड की परीक्षा में लक्ष्य ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। लक्ष्य के अभिभावकों का कहना है कि उन्हें अपने बेटे की सफलता पर गर्व है व इस बात की खुशी है कि लक्ष्य ने अपने स्कूल के साथ साथ समूचे क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। असेन्ट स्कूल के प्रबंधक लक्की ठाकुर ने लक्ष्य की कामयाबी पर उन्हें, उनके अध्यापकों व अविभावकों को बधाई दी व उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।