जोगिंद्रनगर पुलिस ने 8.46 ग्राम हेरोइन की बरामद, आरोपी गिरफ्तार
जोगिंद्रनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8.46 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस चौकी घट्टा के प्रभारी एएसआई संजीव सिंह के नेतृत्व में की गई। आरोपी की पहचान अजय पाल सिंह (37) पुत्र रोशन लाल, निवासी सगनेहर, डाकघर चौंतड़ा, तहसील जोगिंद्रनगर, जिला मंडी (हि.प्र.) के रूप में हुई है। घटना घट्टा स्थित पिकनिक पॉइंट भोजनालय के पास हुई, जब पुलिस टीम यातायात जांच कर रही थी। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की और झाड़ियों में एक पॉलीथिन फेंक दी। लेकिन पुलिस की सतर्कता से उसे तुरंत पकड़ लिया गया। पॉलीथिन की जांच करने पर उसमें 8.46 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
इस मामले में एफआईआर नंबर 31/2025 के तहत पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में ND&PS अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, जांच एएसआई अजय कुमार द्वारा की जा रही है। थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने कहा कि जोगिंद्रनगर पुलिस नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने जनता से अपील की कि नशे से जुड़ी किसी भी जानकारी को गुप्त रूप से पुलिस के साथ साझा करें, क्योंकि आपकी एक सूचना कई जिंदगियों को बचा सकती है।
