जोगिंदरनगर : रोटरी क्लब ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी जनरेटर को दुरुस्त करने की मांग

--सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में अब बिजली जाने पर परेशान नहीं होंगें मरीज
रोटरी क्लब का एक शिष्ठ मंडल मंगलवार को जोगिंदरनगर में मुख्यमंत्री से मिला और उनको एक मांग पत्र सौंपा। इस बारे में जानकारी देते हुए रोटेरियन अजय ठाकुर ने बताया कि मांग पत्र में रोटरी क्लब द्वारा लगाए जाने वाले हरे (तौर के पत्तों) पतों से प्लेट और दुने बनाने वाली मशीन के लिए सहायता पर सिविल अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम में लाइट्स की समस्या और अस्पताल में लाइट्स जाने पर जनरेटर के काम न करने बारे मांगपत्र सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तत्काल दोनों मांगों को मान कर जिलाधीश को तुरंत इन दोनो मांगो को हल करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि इन दोनो मांगो में से पहले वाली मांग से करीब 15 से 20 महिलाओं को परोक्ष और अपरोक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, जबकि दूसरी मांग से उन मरीजों को लाभ होगा जिनको ऑपरेशन के वक्त लाइट चली जाने से परेशानी होती थी। रोटरी के शिष्टमंडल ने इन मांगों को तुरंत मान लेने के लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। रोटरी शिष्टमंडल में रोटेरियन मेजर ज्ञान चंद बरवाल, रोटेरियन अजय ठाकुर, रोटेरियन डॉक्टर अनिल चौहान, रोटेरियन राम लाल वालिया और रोटेरियन अमर सिंह जसवाल शामिल थे।