जोगिंदर नगर : कन्या पाठशाला की वंशिका एवं मोनिका का एमबीबीएस के लिए हुआ चयन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्द्र नगर से शिक्षा प्राप्त वंशिका प्रभाकर एवं मोनिका का एमबीबीएस में चयन होने से पाठशाला की छात्राओं व अध्यापको के साथ-साथ क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। इन दोनों बेटियों ने अथक परिश्रम से सफलता हासिल की है। वंशिका प्रभाकर का चयन इंदिरा गाँधी मैडीकल कालेज शिमला के लिए हुआ है। वंशिका के पिता पुनीत प्रभाकर जीव विज्ञान के प्रवक्ता हैं जो कि आजकल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाँगणा में कार्यरत हैं, इनकी माता भाषा अध्यापिका हैं जो कि उच्च पाठशाला मझारनु में कार्यरत हैं। मोनिका का चयन डा. राधा कृष्णन मैडीकल कॉलेज हमीरपुर के लिए हुआ है। मोनिका के पिता हेम सिंह बद्दी में प्राइवेट जॉब करते हैं एवं माता भीमा देवी अपने गाँव सुधार में ही गृहिणी का कार्य करती हैं। प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर ने दोनों बेटियों, इनके अभिभावको, इन्हें पढ़ाने वाले अध्यापकों व समस्त स्टाफ एवं स्कूल में पढ़ रही सभी बेटियों की तरफ से बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। एसएस प्रधान सुनील कुमार एवं समस्त कार्यकारिणी ने, बेटियों सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी है।