जोगिंद्रनगर: दो युवकों से पुलिस ने बरामद किया 8.46 ग्राम चिट्टा, गिरफ़्तार
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को थाना जोगिंदर नगर पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जोगिंद्र नगर सकनी कपूर ने बताया कि पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया तथा उनके कब्जे से कुल 08.46 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में थाना जोगिंदर नगर में FIR NO. 175/25 दिनांक 14-10-2025, धारा 21 व 29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम विभोर शर्मा पुत्र स्वर्गीय शचिन्दा नंद निवासी गांव एवं डाकघर द्रुबल व नीतीश कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी गांव गरोडू वार्ड नं. 3 डाकघर एवं तहसील जोगिंदर नगर जिला मंडी के निवासी है।
थाना प्रभारी जोगिंद्र नगर सकनी कपूर ने कहा कि थाना जोगिंदर नगर पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और इस दिशा में सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस जनता से अपील करती है कि नशे से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।
