जोगिंद्र नगर : सार्वजनिक रहेगी लघु शिवरात्रि मेले की आय-व्यय की जानकारी

एसडीएम जोगिंद्र नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेले की आय-व्यय संबंधी जानकारी सार्वजनिक तौर पर लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी। मेला समिति के आय-व्यय में व्यापक पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है। कोई भी व्यक्ति मेले की आय-व्यय की जानकारी उनके कार्यालय से ले सकता है।
एसडीएम ने कहा कि इस बार मेले की सांस्कृतिक संध्याओं को थीम आधारित आयोजित किया जा रहा है। इनमें महिला विशेष, युवा एवं पहाड़ी विशेष सांस्कृतिक संध्याएं शामिल रहेंगी। मेले के दौरान महिला मंडलों के साथ-साथ स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए सांस्कृतिक एवं खेल स्पर्धाएं भी आयोजित की जा रही हैं। गत वर्ष की भांति इस बार भी बेटियों को मंच प्रदान करते हुए ब्यूटी कॉन्टेस्ट (मिस जोगिंद्र नगर) आयोजित किया जा रहा है।
कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने तथा खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए विभिन्न खेल स्पर्धाएं भी आयोजित की जा रही हैं। इसके अलावा कुश्ती, मैराथन व पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी पहली अप्रैल को मेले का शुभारंभ व पांच अप्रैल को मेले का समापन देवी देवताओं की भव्य जलेब के साथ किया जाएगा। इस बार मेला समिति ने एक सौ से अधिक देवी देवताओं को मेले में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
एसडीएम ने कहा कि मेला अवधि के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही सांस्कृतिक संध्याओं के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों का भी व्यापक इंतजाम किया जाएगा तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए सख्त कदम उठाए जाएंगे।