हमीरपुर : पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर दिन-दहाड़े लाखों के गहने चाेरी

मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
स्थानीय पुलिस चौकी टौणी देवी से महज 100 मीटर दूर ही दरकोटी में चोरों ने दिन-दिहाड़े लाखों के गहनों पर अपना हाथ साफ कर दिया। वारदात के समय घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेज प्रकाश निवासी गांव दरकोटी टौणी देवी अपनी पत्नी के साथ बीते दिन सुबह करीब 8:00 बजे कहीं रिश्तेदारी में गए थे, उनका लड़का बाहरी राज्य में नौकरी करता है और उनकी बहू भी आजकल अपने मायके में रह रही है। बुधवार शाम को तेज प्रकाश और उनकी पत्नी करीब 6:30 बजे अपने घर वापस आए, तो घर में मौजूद पिछले गेट का ताला टूटा देखा। उन्हें चोरी का आभास हो गया और जब अपनी बहू के कमरे में गए, तो उसकी अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था और अलमारी में मौजूद गहने गायब मिले। इसके तुरंत बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी टौणी देवी में दी।
हमीरपुर सदर पुलिस और पुलिस चौकी टौणी देवी की टीम मौके पर पहुंची, तो उसमें पुलिस ने पाया कि पिछले बाहरी गेट का ताला और अलमारी का लॉकर टूटा पड़ा था। पीड़ित तेज प्रकाश ने बताया कि उनकी बहू का मंगलसूत्र, दो सोने के कड़े, दो सोने की अंगूठियां, और बाकी चांदी के जेवरात चोरी हुए हैं। लगभग पांच लाख के गहनों पर चोरों ने हाथ साफ किए हैं। हमीरपुर सदर से एएसआई अरविंद कुमार अन्वेषण अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस छानबीन में जुट गई है और जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा। गौरतलब है कि करीब 4 वर्ष पहले भी चोरों ने दिन-दहाड़े अपर दरोगण गांव में चाेरी की वारदात को अंजाम दिया था, परंतु पुलिसने उन्हें पकड़ लिया था। वे कश्मीर के प्रवासी मजदूर थे।